Mumbai: मुंबई में बढ़ा कोरोना संक्रमण, जारी की गई गाइडलाइंस

महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर ऊपर जा रहा है. मुंबई के भी हालात चिंताजनक हैं. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को लोगों के लिए खास गाइडलाइंस जारी की है.

  • 656
  • 0

महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर ऊपर जा रहा है. मुंबई के भी हालात चिंताजनक हैं. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को लोगों के लिए खास गाइडलाइंस जारी की है. इनके तहत नए साल से पहले मुंबई में धारा 144 को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही समुद्र तटों, खुले मैदानों, समुद्र तटीय क्षेत्रों, पार्कों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. यह नियम हर रोज लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें:- अधिक एटीएम शुल्क से लेकर नए बैंक लॉकर नियमों तक: पैसे से संबंधित 6 परिवर्तन जो 1 जनवरी से लागू होंगे

मुंबई पुलिस की ओर से जारी नियमों में कहा गया है कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि उनका उल्लंघन न हो. अधिसूचना में कहा गया है कि विवाह समारोहों में 50 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में 50 लोग ही जुट सकते हैं. इससे ज्यादा लोगों के आने पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें:- कोरोनाकाल में अगर कैंसिल हुई शादी, तो मिलेंगे 10 लाख रुपए

अंतिम संस्कार या अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा, अन्य सभी प्रतिबंध यथावत रहेंगे, यह अधिसूचना में कहा गया है. साथ ही ये नए नियम 31 दिसंबर की दोपहर 1 बजे से लागू कर दिए गए हैं. यह 15 जनवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT