Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारत में 24 घंटे के भीतर आए Coronavirus के 2.57 लाख नए मामले, जानिए एक्टिव केसों की संख्या

अमेरिका के बाद Coronavirus से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ भारत, जानिए एक्टिव केस हुए कितने कम.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 22 May 2021

इस वक्त भारत काफी बुरे वक्त से गुजर रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) यहां आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है. हर दिन ढाई लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं. मौत के आंकड़ों पर यदि नजर डाली जाए तो वो चार हजार के पार बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई ताजा रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटों में 2, 57, 299 केस सामने आए हैं. वही, 4194 संक्रमितों की जान चली गई है. इसके अलावा 3,57,630 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसका मतलब ये कि 1 लाख 4 हजार 525 एक्टिव केस भारत में कम हुए हैं. 


ये भी पढ़ें:  Alert: ज्यादा Steroid लेने से नहीं बल्कि इस बड़ी वजह से भी हो सकता है Black Fungus

साथ ही 21 मई तक देशभर में 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 कोरोना डोज लोगों को दिए जा चुके हैं. वही, बीते दिन की बात की जाए तो 14 लाख 58 हजार 895 टीके लगाए गए हैं. अब तक देश के अंदर 32 करोड़ 64 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. निम्न तरह से आइए जानते हैं क्या है देश का डेटा- 

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 62 लाख 89 हजार 290

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 30 लाख 70 हजार 365

कुल एक्टिव केस- 29 लाख 23 हजार 400

कुल मौत- 2 लाख 95 हजार 525


ये भी पढ़ें: डॉक्टरों से बातचीत करते वक्त भावुक हो बैठे PM मोदी, कहा- बच्चों को बचाना जरूरी

वैसे राहत देने वाली खबर ये है कि देश के अंदर इस वक्त रिकवरी रेट 87 फीसदी से अधिक बनी हुई है. इतना ही नहीं एक्टिव केस कम होकर 12 फीसदी से कम हो गए हैं.कोरोना के एक्टिव केसों में भारत का दूसरा स्थान बना हुआ है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll