मशहूर यूट्यूबर जोनाथन मा ने 42 सेकेंड में कमाये 1.75 करोड़

जोनाथन मा एक मशहूर एंटरटेनर और यूट्यूबर हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम जोमा टेक है. जोनाथन आजकल बहुत चर्चा में है,वजह है जोनाथन की कमाई, बीते दिनों जोनाथन ने महज 42 सेकेंड्स के अंदर 1 करोड़ 75 रूपये कमा डाले.

  • 1403
  • 0

जोनाथन मा एक मशहूर एंटरटेनर और यूट्यूबर हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम जोमा टेक है. जोनाथन आजकल बहुत चर्चा में है,वजह है जोनाथन की कमाई, बीते दिनों जोनाथन ने महज 42 सेकेंड्स के अंदर 1 करोड़ 75 रूपये कमा डाले. खैर सारे टैक्स वग़ैरह कट जाने के बाद उसे 1 करोड़ 40 लाख मिल भी गये हैं. आगे हम को बताने जा रहे हैं कि जोनाथन ने यह सब किया कैसे,


Also Read : फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की मेहंदी-हल्दी सेरेमनी नजर आईं रिया चक्रवर्ती


'बिजनेस इनसाइडर' की खबरों के अनुसार, जोनाथन मा ने खुद का NFT का कलेक्‍शन अपने यूट्यूब चैनल पर सभी को दिखाया है, क्योंकि वह खुद को एक फिल्‍मेमकर के रूप में दिखाना चाहते थे. सबसे पहले उन्होंने NFT को जारी करने के लिये डिस्कोर्ड पर एक सर्वर का निर्माण किया. और यह प्राइवेट डिस्कोर्ड उन्हे ही दिख रहा था जिनके पास जोनाथन का सर्वर पहले से मौजूद था.


Also Read: Horoscope: स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें इस राशि के जातक, पढ़ें 18 फरवरी 2022 का राशिफल


NFT डिजीटल आइटम है जिसमें ब्लॉकचेन तकनीक को उपयोग में लाकर खरीदने व बेचने की कार्य किया जाता है. जोनाथन ने इस महीने की शुरुआत में "वैक्सड डॉग्गोस" नाम से अपना कलेक्शन निकाला था जो इंटरनेट पर आते ही 42 सेकेंड में बिक गया था. क्रिप्टो करंसी और NFT कुछ चुनिंदा प्लेटफार्मस पर ही उपलब्ध होती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT