बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, लेखक और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी करने जा रहे हैं. पिछले काफी समय से फरहान-शिबानी की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा था. ये कपल अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. दरअसल, गुरुवार को फरहान के घर पर मेहमानों की काफी चहल-पहल रही और खूब चहल-पहल भी रही. बताया जा रहा है कि फरहान-शिबानी की मेहंदी-हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम हो चुका है.
फरहान के घर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती
सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों में फरहान अख्तर का घर सजाया हुआ नजर आ रहा है. इधर शिबानी दांडेकर की बहन अनुषा दांडेकर का लुक देख ऐसा लग रहा है कि वह अपनी बहन की हल्दी की रस्म में पहुंची हैं. अनुष्का ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसे हल्दी सेरेमनी की खास पोशाक बताया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी फरहान अख्तर के घर पर नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी पीले कपड़े पहनकर इस कार्यक्रम में पहुंचीं.
इतने सालों से डेट कर रहे हैं फरहान-शिबानी
बता दें, फरहान-शिबानी एक दूसरे को पिछले चार साल से डेट कर रहे हैं. इस दौरान कपल ने अपने ट्रैवेल्स की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. अब कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.