ONGC में भर्ती होने का मौका, 28 मई है अंतिम तिथि

चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) पर आधारित होगी, जिसके बाद पीएसटी/पीईटी/कौशल परीक्षा/टाइपिंग टेस्ट होगा.

  • 581
  • 0

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने 922 गैर-कार्यकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई, 2022 है. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में हुआ बड़ा हादसा, टनल गिरने से कई मजदूर घायल

चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) पर आधारित होगी, जिसके बाद पीएसटी/पीईटी/कौशल परीक्षा/टाइपिंग टेस्ट होगा.

ये भी पढ़ें:- रिलिज हुई भुलभूलैया-2, अक्षय कुमार को कितना टक्कर दिया है कार्तिक आर्यन ने

ONGC जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (JEA), जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (JSA), जूनियर असिस्टेंट (JA), जूनियर फायर सुपरवाइजर (JFS), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA), जूनियर टेक्निशियन, जूनियर फायरमैन, जूनियर मरीन रेडियो के पदों पर भर्ती कर रहा है। असिस्टेंट (JMRA), जूनियर डीलिंग असिस्टेंट (JDA), जूनियर मोटर व्हीकल ड्राइवर (JMVD), जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर (JAO), और जूनियर स्लिंगर कम रिगर (JSCR).

ये भी पढ़ें:- ट्रेन में जुगाड़ लगाकर मस्त निंद फरमाता शक्स

देहरादून, दिल्ली, मुंबई, गोवा, गुजरात में कार्य केंद्र, जोधपुर, चेन्नई और कराईकल, असम में कार्य केंद्र, अगरतला, कोलकाता और बोकारो में इन गैर-कार्यकारी पदों के लिए कुल 922 रिक्तियां उपलब्ध हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT