Petrol-Diesel: लोगों को मिली राहत, एक महीने से स्थिर है दाम

भारतीय तेल कंपनियों ने आज 7 मई को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. राष्ट्रीय बाजार में बीते एक महीने से वाहन ईंधन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.

  • 585
  • 0

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल  की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय स्तर पर बीते एक महीने यानी 7 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय तेल कंपनियों ने आज  7 मई 2022 को भी कीमतें स्थिर रखी हैं.


दाम में है स्थिरता
आपको बता दें कि, भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए लीटर और डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर पर टिका हुआ है. दिल्‍ली, मुंबई सहित चारों महानगरों और देश के प्रमुख शहरों में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि, इससे पहले पेट्रोल और डीजल 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. तब से अभी तक दोनों ही वाहन ईंधन के रेट्स स्थिर हैं. 
मध्यप्रदेश में तेल के दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपए जबकि डीजल 101.09 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपए वहीं, डीजल का भाव 101.29 रुपए प्रति लीटर है. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के बालाघाट जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल है. बालाघाट में डीजल 103.32 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल 120.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT