मन की बात में PM मोदी का संबोधन, कहा- इटली से लाई गई भारत की बहुमूल्य धरोहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (27 फरवरी को) मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत की अमूल्य धरोहर इटली से लाए हैं.

  • 904
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (27 फरवरी को) मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत की अमूल्य धरोहर इटली से लाए हैं.

    ये भी पढ़ें:- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का Twitter अकाउंट हैक

    प्रधानमंत्री ने भारत की सफलता का किया जिक्र 

    पीएम मोदी ने कहा कि आज हम भारत की सफलता का जिक्र करते हुए 'मन की बात' की शुरुआत करेंगे. इस महीने की शुरुआत में, भारत इटली से एक मूल्यवान विरासत वापस लाने में सक्षम था. यह एक विरासत है, अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की एक हजार साल से भी अधिक पुरानी प्रतिमा. यह मूर्ति बिहार के गया जी के देवता स्थल कुंडलपुर मंदिर से कुछ वर्ष पूर्व चोरी हो गई थी. लेकिन काफी मशक्कत के बाद अब भारत को यह मूर्ति वापस मिल गई है.

    ये भी पढ़ें:- IND vs SL: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा भारत


    भारत वापस आई भगवान हनुमान की मूर्ति

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले तमिलनाडु के वेल्लोर से भगवान हनुमान जी की भगवान हनुमान जी की मूर्ति चोरी हो गई थी. हनुमान जी की यह मूर्ति भी 600-700 वर्ष पुरानी थी. इस महीने की शुरुआत में, हमने इसे ऑस्ट्रेलिया में पाया. हमारे हजारों वर्षों के इतिहास में देश के कोने-कोने में एक के बाद एक मूर्तियाँ बनाई गईं, उसमें श्रद्धा, शक्ति, कौशल और विविधता थी और समय का प्रभाव हमारी प्रत्येक मूर्ति के इतिहास में भी दिखाई देता है.

    RELATED ARTICLE

    LEAVE A REPLY

    POST COMMENT