Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

तीन देशों के दौरे से आए प्रधानमंत्री हीटवेव और मानसून की तैयारियों पर करेंगे बैठक

वहीं प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा करके वापस लौट चुके है. उन्होंने आते ही कहा है कि वो लू से निपटने के लिए और मानसून सीजन को वेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 05 May 2022

लगातार दो-तीन सालों से चक्रवात भारत में अपना प्रकोप दिखा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार आने वाली चक्रवात का सबसे ज्यादा असर ओडिशा में पड़ेगा, जिसकी बजह से ओडिशा की सत्ता पक्ष वाली सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. 

ये भी पढ़ें:- रणवीर सिंह डेड मोबाइल को चार्ज करदें इतनी एनर्जी है इनमें - कपिल शर्मा

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पांच मई तक डीप डिर्रशन बन सकता है और छह मई को तूफान आ सकती है. तूफान के आने से इसका असर कई सारे राज्यों जैसेकि असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मेघालय, नगालैंड में पड़ेगा. इस तुफान का नाम श्रीलंका ने असानी रखा है, जिसका अर्थ होता है प्रकोप.

ये भी पढ़ें:- सुरकंडा देवी मंदिर को मिला रोपवे, जरूर जाएं घूमने

वहीं प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा करके वापस लौट चुके है. उन्होंने आते ही कहा है कि वो लू से निपटने के लिए और मानसून सीजन को वेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: सीजन में पहली बार होगा दिल्ली और हैदराबाद का आमना-सामना

मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात का असर दिल्ली, तेलंगाना, बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, में बी दिखाई दे सकता है. इन जगहों पर भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिस की संभावना है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.