Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन और रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन को लेकर आगे बड़े टकराव का दिया संकेत

कहा जा रहा है कि युक्रेन के सबसे बड़े शहर खार्किव में भी रूसी सेना घुस चुकी है. जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तैनात सैनिकों के लिए चिकित्सा आपूर्ति के खून के भंडारण के आदेश दिए हैं.

  • 684
  • 0

यूरोपीय देश रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो महीनों से तनाव चल रहा है और हालात  पूरी तरह इस तरफ इशारा कर रही है कि युद्ध होकर ही रहेगा. जिसे कई पश्चिमी देश रोकने की कोशिश में जुटी है. 

ये भी पढ़ें:- पालतू कुत्तों को पालना पड़ेगा भारी, रजिस्ट्रेशन न कराने पर होगी सख्ती

कल तक जहां रूस के लगभग डेढ़ लाख सैनिक यूक्रेन से लगी सीमा पर युद्ध अभ्यास में जुट हुए थे तो वहीं आज यूक्रेन की सीमाई शहर डोनेत्स्क और लुहांस्क के तरफ 100 से ज्यादा मिलिट्री ट्रक यूक्रेन की सीमा की ओर जाते दिखाई दिए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को इन दो शहरों को स्वतंत्र क्षेत्र करार दे दिया था और रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया था कि रूस के सैनिक इन दोनों शहरों में अलगाववादियों की मदद करें. जिसे पुतिन की ओर से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने का एलान कहा जा रहा था. 

ये भी पढ़ें:- UP Election 2022: लखनऊ की 9 सीटों पर वोटिंग, पेट्रोल-डीजल पर वोटरों को मिलेगी छूट

कहा जा रहा है कि युक्रेन के सबसे बड़े शहर खार्किव में भी रूसी सेना घुस चुकी है. जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तैनात सैनिकों के लिए चिकित्सा आपूर्ति के खून के भंडारण के आदेश दिए हैं.  पुतिन के इस कदम पर अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि अगर यह बड़े हमले की तैयारी नहीं है तो उन्हें खून और चिकित्सा आपूर्ति की जरूरत क्यों पड़ गई.

ये भी पढ़ें:- आज कई जगहों पर होगी भारी बारिश, जानें- देश भर में मौसम के ताजा अपडेट

कल जहां अमेरिका ने धमकी दी थी कि अगर यूक्रेन पर हमला हुआ तो वे उसकी नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन को बंद करवा देंगे. तो वहां आज खबर आई है कि अमेरिका ने बाल्टिक देशों में अपने सैनिक व हथियार भेजना शुरू कर दिया है. इसके अलावा ब्रिटेन, कनाडा के अलावा कई देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT