Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Horoscope: चिंता में गुजरेगा मेष राशि वालों का दिन, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम सभी 12 राशियों में विभाजित हैं. हमारे नाम का पहला अक्षर बता देता है कि हम किस राशि से संबंधित हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | लाइफ स्टाइल - 29 April 2022

आज चंद्रमा मीन राशि से मेष राशि में संचार कर रहे है. इन दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन से आज मेष राशि में ग्रहण योग बनेगा जबकि कुंभ राशि में शनि मंगल का संयोग होगा. ग्रहों की इन स्थितियों के बीच आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.

मेष राशि

आप का दिन अस्वस्थता और चिंता में गुजरेगा. सर्दी, कफ और बुखार आपको हो सकता है. किसी का भला करने की जगह आज अपने काम में ही व्यस्त रहें. किसी से पैसों का लेन-देन न करें. जमीन और संपत्ति के काम आज ना ही करें. किसी तरह का महत्वपूर्ण निर्णय आज ना लें.

वृष राशि

आज का दिन शुभ फलदायी है. धन वृद्घि तथा पदोन्नति होने के योग हैं. व्यापार के लिए किए गए सौदे में सफलता मिल सकती है. परिजनों तथा मित्रों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. नए संपर्क से आपको लाभ होगा.

मिथुन राशि

आज शारीरिक और मानसिक सुख बना रहेगा. नौकरी-व्यवसाय में आपके काम की प्रशंसा होगी. व्यापारियों अपने व्यापार की वृद्धि कर सकेंगे. इससे आप अधिक प्रोत्साहित होंगे. पदोन्नति का योग है. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण रहेगा.

कर्क राशि

इस राशि के लोगों को नकारात्मक बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए, गहरा असर छोड़ेंगी, ईर्ष्या की भावना न रखें. ऑफिशियल कार्यों में सफलता मिलेगी, साथ ही आपके बॉस के साथ संबंध भी मजबूत होंगे. जो लोग चिकित्सक पेशे से जुड़े हैं उनकी अच्छी आमदनी हो सकती है. कमर दर्द हो सकता है, इसके लिए आपको योग का सहारा लेना चाहिए नहीं आता है तो किसी से सीख सकते है.

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों को जिम्मेदारियों से विचलित नहीं होंं, अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें यह तनाव नहीं है. नौकरी स्थाई नहीं है और समय चिंताजनक हो सकता है इसलिए गुणवत्ता को बनाए रखें. प्रॉपर्टी का काम करने वालों को पैसे के लेनदेन में घाटा हो सकता है, सतर्क हो कर काम करना चाहिए. स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए मोटे अनाज का सेवन करना होगा.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.