Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

डेंगू से जूझ रहीं आरजे महवश, चहल से रिश्ते और वेब सीरीज को लेकर फिर चर्चा में

आरजे महवश इन दिनों डेंगू से पीड़ित हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी तबीयत की जानकारी दी है। युजवेंद्र चहल के साथ उनके रिलेशन और नई वेब सीरीज को लेकर भी वो चर्चा में हैं।

Advertisement
Image Credit: google
Instafeed.org

By Shraddha Singh | Delhi, Delhi | लाइफ स्टाइल - 14 May 2025

आरजे और एक्ट्रेस महवश हयात सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने खुले विचारों, बेबाक अंदाज और रिलेशनशिप को लेकर वो अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में महवश की तबीयत खराब हो गई है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। उन्होंने बताया कि उन्हें डेंगू हो गया है, और इसके साथ उन्होंने एक रोने वाली इमोजी भी लगाई, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस वक्त काफी अस्वस्थ महसूस कर रही हैं।

चहल के साथ रिश्तों को लेकर फिर चर्चा में

महवश का नाम टीम इंडिया के मशहूर स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ लंबे समय से जोड़ा जा रहा है। जबसे चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सामने आई थीं, तब से ही महवश और चहल की नज़दीकियों की चर्चा जोरों पर है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। आईपीएल मैचों के दौरान भी महवश को चहल को चीयर करते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर भी दोनों की साथ में तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जिससे इनके रिश्ते को लेकर अटकलें और तेज़ हो जाती हैं।

महवश ने किया प्यार और रिलेशनशिप पर खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में, रेडियो नशा से बातचीत के दौरान महवश ने अपने रिलेशनशिप एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मैं प्यार के मामले में थोड़ी सी बुद्धू हूं, लेकिन मैं रेड फ्लैग्स को पहचान लेती हूं। मेरे स्टैंडर्ड्स पहले बहुत हाई होते हैं, लेकिन जैसे ही किसी इंसान से मिलती हूं, वो नीचे आ जाते हैं।"

उनकी ये बात सुनकर कई फैंस ने उनकी ईमानदारी की सराहना की है। महवश के विचार और बोलने का अंदाज युवाओं में खासा लोकप्रिय है।

वेब सीरीज 'प्यार पैसा और प्रॉफिट' से किया धमाकेदार कमबैक

वर्क फ्रंट की बात करें तो महवश की वेब सीरीज 'प्यार पैसा और प्रॉफिट' हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में महवश ने काफी बोल्ड अवतार में नजर आकर सबको चौंका दिया है। प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने लुक्स और परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोरीं। खास बात ये रही कि इस सीरीज की रिलीज के बाद युजवेंद्र चहल ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा – "I’m proud of you." यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआ

महवश की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले फौरन एक्टिव हो गए और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करने लगे। फैंस उन्हें प्यार, दुआएं और सपोर्ट भेज रहे हैं। फिलहाल महवश ने अपनी हेल्थ अपडेट्स शेयर करना जारी रखा है और उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही रिकवर करेंगी।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.