IPL 2021: आज कोलकाता और बैंगलोर की टीम होगी आमने-सामने, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आज आईपीएल 2021 का 30वां मुकाबला खेला जाएगा. वही आईपीएल-14 में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी.

  • 1551
  • 0

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)  और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आज आईपीएल 2021 का 30वां मुकाबला खेला जाएगा. इयोन मोर्गन के नेतृत्‍व वाली केकेआर को अगर मौजूदा सीजन के प्‍लेऑफ में पहुंचना है तो उसे आरसीबी को मात देना होगी. वही आज आईपीएल-14 में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों की भिड़ंत चेन्‍नई में हुई थी, जहां विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने मुकाबला जीता था. आरसीबी के पास इसलिए मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी, जिसका वो पूरी तरह लाभ उठाना चाहेगी.

ये भी पढ़े:गर्म पानी पीने से इम्युनिटी होगी स्ट्रॉन्ग, जानिए इसके फायदे

मौजूदा सीजन में आरसीबी का प्रदर्शन अच्‍छा रहा है. अब तक आरसीबी ने आईपीएल 2021 में कुल 7 मैच खेले, जिसमें से उसे पांच में जीत मिली. आरसीबी की टीम अंक तालिका में इस समय तीसरे स्‍थान पर मौजूद है. अब वह जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. वहीं कोलकाता नाइराइडर्स  (Kolkata Knight Riders) की टीम 7 मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर टिकी हुई है और उस पर लीग चरण से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इयोन मोर्गन की कोशिश आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपना स्‍थान सुधारने पर होगी.

दोनों टीमों में अब तक ऐसी रही टक्कर

आईपीएल में आरसीबी (RCB) और केकेआर (KKR) के दरमियान अभी तक 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता का पलड़ा  सबसे भारी रहा है.  कोलकाता ने 28 में से 15 मैच अपने नाम किए जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को 13 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

यह देखना दिलचस्‍प होगा कि दोनों टीमें किस प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान संभालेगी. आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार और डेनियस सेम्‍स ने खासा प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है, तो देखना होगा कि इनकी जगह किसी को आजमाया जा सकता है. वहीं केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अब कुछ कठोर फैसले लेने होंगे और ऐसे में देखना होगा कि किसको मौका मिलेगा और कौन होगा बाहर.

ये भी पढ़े:एक ही यात्री के लिए जानिए क्यों ये फ्लाइट 4,000 किमी की दूरी पर भरती है उड़ान

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्‍लेइंग 11 - राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, नितिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्‍तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, शेल्‍डन जैक्‍सन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्‍लेइंग 11 - विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्‍त पडिक्‍कल, रजत पाटीदार, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, डेनियल सेम्‍स, वॉशिंगटन सुंदर/शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज, युजवेंद्र चहल.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT