IPL 2021: एमएस धोनी के अलावा जानिए किन तीन कप्तानों पर मंडरा रहा है बैन का खतरा, ये है पूरा मामला

कोरोना काल के बीच आईपीएल भी चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन जानिए एमएस धोनी के अलावा किन तीन कप्तानों पर मंडरा रहा है बैन का खतरा.

  • 2066
  • 0

आईपीएल एक ऐसा खेल जोकि इन दिनों कोरोना के अलावा काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इस वक्त आईपीएल के चार बड़े कप्तानों एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑयन मॉर्गन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है. इन पर आईपीएल के इस सीजन में एक मैच का बैन लग सकता है. दरअसल चारों कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के लिए 12-12 लाख रुपयों का जुर्माना लगा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: गली में तड़प-तड़प कर हुई कोरोना से बुजुर्ग की मौत, शव देखकर रोते रहे मासूम

यदि चारों कप्तानों में से कोई एक भी इस गलती को दो ज्यादा बार करता है तो उस पर बैन लग सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जुर्माना लगाया गया है. चेन्नई के कप्तान धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित पर दिल्ली कैपिटल्स के चलते और केकेआर के कप्तान मॉर्गन पर चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था. ऐसे में कप्तानों को संभलकर आईपीएल में आगे का सफर तय करना होगा.
पहले किस तरह का नियम था चलिए उस बारे में हम आपको बताते हैं. दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर को पूरा करना होगा. इससे पहले ये नियम लागू था कि 20वां ओवर 90 मिनट में ही शुरु किया जाएगा, लेकिब अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में तय किए गए 20 ओवर को खत्म करना होगा. 90 मिनट में टीमों को ढ़ाई-ढ़ाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे. यानी कि टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे. इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे. यदि एमएस धोनी ये गलती फिर से दोहराते हैं तो उन पर बैन का खतरा मंडरा सकता है. इसका मतलब उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT