Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

RCB और दिल्ली कैपिटल्स के ये हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन, जानिए कैसे रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

आज आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. उससे पहले यहां जान लीजिए कौन हो सकते है दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 27 April 2021

आईपीएल के अंदर आज 22वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला है. ये खेल शाम को 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. इस मैंच में दोनों ही टीम जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान को हासिल करना चाहेंगी.  बैंगलोर को पिछली बार हार झेलनी पड़ी थी. ये उसकी इस टूर्नामेंट की पहली हार साबित हुई थी. वही, बात करें दिल्ली की तो अपने पिछले मैच में सनराईजर्स हैदारबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: एमएस धोनी के अलावा जानिए किन तीन कप्तानों पर मंडरा रहा है बैन का खतरा, ये है पूरा मामला

ऋषभ पन्त की कप्तानी में इस साल दिल्ली की टीम शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शानदार काम कर रहे हैं. टीम को आज भी उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलने वाली है. इसके अलावा वहीं ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस किसी भी वक्त अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच का रूख पलट सकते हैं. युवा गेंदबाज आवेश खान ने भी इस साल अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करने का काम किया है. 

टीम को इस मैच में अपने तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और मोहम्मद सिराज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जडेजा के खिलाफ पिछले मैच के अंतिम ओवर में अपने प्रदर्शन से हर्षल पटेल जरूर निराश होंगे. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी फैंस को काफी अच्छा लगता हुआ दिखाया है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि आने वाले मैच में आखिर जीत किस टीम के हाथों लगने वाली है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पन्त (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, ललित यादव, आवेश खान, अमित मिश्रा 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन-

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.