Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IPL 2022: मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला कल, जानिए कैसी होगी टीमें

दिल्ली को आईपीएल के पहले ही झटका लग चुका है कि ऑस्ट्रेलिआई ओपनर डेविड वार्नर पहले पांच मैचों के लिए उपस्थित नहीं हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 26 March 2022

27 मार्च के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आमने-सामने होगी. दोनों ही पुरे जोश के साथ आईपीएल की शुरुआत करने वाली है और हर हाल में जीत से आगाज करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें:- Odisha: शख्स ने कुल्हाड़ी से काटा 8 साल की बच्ची का गला, हाथ में लेकर गांव में घूमा

दोनों टीम के बीच अबतक 30 मैच खेले गए है, जिसमें से 16 मैच मुंबई ने अपने नाम की है और 14 बार कैपिटल्स ने बाजी मारी है. कैपिटल्स के जोशीले कप्तान ऋषभ पंत और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और अनुभवी खिलाड़ीयों में से एक रोहित शर्मा अपनी-अपनी टीम के प्रनिधित्व के लिए तैयार है. 

ये भी पढ़ें:- कोरोना के एक बार फिर बढ़ रहे हैं मामले, चौथी लहर आने की आशंका

दिल्ली को आईपीएल के पहले ही झटका लग चुका है कि ऑस्ट्रेलिआई ओपनर डेविड वार्नर पहले पांच मैचों के लिए उपस्थित नहीं हैं. जिस वजह से दिल्ली की तरफ से ओपनिंग पृथ्वी शॉ के साथ कप्तान ऋषभ पंत खुद कर सकते है. वहीं मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन के ओपनिंग करने की पूरी उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें:- शादी की रस्म के दौरान दर्दनाक हादसा, सारी खुशियां मातम में बदली

मध्यक्रम की बात करें तो कैपिटल्स की तरफ से मंदीप सिंह,  रोभमेन पॉवेल, ललित यादव हो सकते है, इनके अलावा अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर भी ऑल-राउंडर परफॉरमेंस दे सकते है. गेंदबाजी में दिल्ली के पास काफी अच्छे-अच्छे ओपशंन्स है, जैसे कि एनरिच नॉर्टे, कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ूर रहमान. तीनों ही खिलाड़ीयों के पास गेंदबाजी का बहुत ज्यादा अनुभव है.

मुंबई के पास मध्यक्रम में सुर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, टीम डेविड, तिलक वर्मा हैं जो अपनी टीम को अच्छे से बैलेंस कर सकते है. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन ऐसे खिलाड़ी है जो विपक्षीयों से मैच छिनने का दम रखते है और ये तीनों खिलाड़ी मुंबई के तरफ से लगभग हर मैच में खेलते दिखेगें. 

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम के पिच की बात करें तो पास्ट में इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिली है. छोटी बाउंड्री की वजह से बल्लेबाज फायदा उठा सकते है. यहां की आउटफील्ड भी तेज है. गर्मी की वजह से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है.  इस मैदान पर आईपीएल का Average स्कोर 147 रन है जो बताता है कि मैच का रुख बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के तरफ पलट सकती है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.