Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IPl 2022: ऋषभ पंत को आया गुस्सा, फिल्ड पर से बल्लेबाजों को वापस बुलाया

उनको अंपायर के फैसले से इतना गुस्सा आया कि उन्होंने फिल्ड पर बल्लेबाजी कर रहे पॉवेल और कुलदीप यादव को वापस आने का इशारा दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 23 April 2022

शुक्रवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से मात दे दी. लेकिन इस मैच में जब दिल्ली बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर खेल रही थी, तब एक अलग ही ड्रामा देकने को मिला.

ये भी पढ़ें:- UP: प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, ईंट-पत्थरों से मार-मारकर ली जान

दरअसल हुआ युं कि दिल्ली को 6 गेंदों में 36 रन की जरुरत थी और क्रिज पर रोवमैन पॉवेल थे, जिन्होंने पहले 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर अपनी टीम की उम्मीद बढ़ा दी. लेकिन जब ओबेड मैककॉय ने चौथी गेंद डाली तब वो गेंद फुल टॉस हो गई, जिसे दिल्ली के बल्लेबाजों ने अंपायर से नो-बॉल देने को कहा. लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया. 

ये भी पढ़ें:- Corona update: इंदौर में कोरोना का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

इस बात को लेकर पैवेलियन में बैठे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत नाराज हो गए. उनको अंपायर के फैसले से इतना गुस्सा आया कि उन्होंने फिल्ड पर बल्लेबाजी कर रहे पॉवेल और कुलदीप यादव को वापस आने का इशारा दिया. लेकिन इस चीज को देखते हुए दिल्ली के सहायक कोच शेन वॉटसन और जोस बटलर ने ऋषभ को समझाया और उनके गुस्से को शांत किया. जिसके बाद वो शांत हुए और खेल आगे बढ़ा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.