Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IPL 2022: इन खिलाड़ीयों के नाम है सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड

रहाणे के बाद नाम आता है बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज पार्थिव पटेल का, जो कि एक ओपनर थे और अपने 139 मैच के 137 पारीयों में 13 बार आउट हो चुके है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 17 March 2022

आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ीयों ने कई तरह के रिकॉर्डस अपने नाम किया है. जैसे विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है और सबसे ज्यादा शतक भी इसी खिलाड़ी के नाम है. मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना सबसे पहले खिलाड़ी है, जिन्होंने अपने 5000 रन पूरे किए. इसी के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड भी खिलाड़ी बना देते है, जो वो चाह कर भी नहीं बनाना चाहते, और वो रिकॉर्ड है शून्य पर आउट होने का.

ये भी पढ़ें:- कोरोना के घटते केसों के बीच नई टेंशन लाया डेल्टाक्रॉन, जानिए इसके लक्षण

आईपीएल टी20 का फॉमेट है, जिसकी वजह से कोई भी बल्लेबाज जब क्रीज पर बैटिंग करने उतरता है, तो वो तेजी से रन बनाना चाहता है. पर इस जल्दबाजी के चक्कर में कभी-कभी रन नहीं बना पाते और गलत शॉट खेलकर शून्य पर ही आउट हो जाते है. तो आइए जानते आईपीएल में कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ीयों के बारे में जो शून्य पर आउट होने का क्रितिमान रच चूके है.

ये भी पढ़ें:- भूकंप से जापान में भीषण तबाही, बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी, देखें तस्वीरें

तो इस लीस्ट में सबसे पहले जो नाम आता है, वो है अंबाति रायडू का, जोकि दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सूपर किंग्स की तरफ से हमेशा से खेलते हुए नजर आते है. इस साल भी सीएसके ने रीलीज करके फिर से खरीद लिया. इस खिलाड़ी की सबसे बड़ी खासीयत है कि ये किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है. लेकिन फिर भी में आपको बता दूं कि रायुडु आईपीएल की 164 इनिंग्स में से 13 में जीरो पर आउट हुए है. लेकिन फिर भी आईपीएल में 3916 रन बना चुके है.

ये भी पढ़ें:- Holika Dahan 2022: होलिका दहन के समय भूलकर भी न करे ये 5 गलतियां

रायुडु के बाद नाम आता है भारत के अजिंक्य रहाणे का, जोकि आईपीएल में अभी तक 141 पारी खेल चूके है और 13 बार ये भी शून्य पर आउट होकर लीस्ट में दूसरे स्थान पर है. इस साल किंग खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने रहाणे को अपने टीम में शामिल किया है. रहाणे एक ओपनर बल्लेबाज है और केकेआर ने भी इसी मक्सद से इस खिलाड़ी को अपने टीम में जगह दी है.

रहाणे के बाद नाम आता है बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज पार्थिव पटेल का, जो कि एक ओपनर थे और अपने 139 मैच के 137 पारीयों में 13 बार आउट हो चुके है. उन्होंने आईपीएल करियर में 120.78 की स्ट्राइट रेट से 2848 रन बनाए है. 

इसके बाद नाम आता टरमिनेटर भज्जी का, जिसने अपने स्पिन के जादू मे तो कई बल्लेबाजो को फसाया है, लेकिन जीरो वाले लीस्ट में भी भज्जी का नाम शामिल होगा, इसकी उम्मीद तो किसी को नहीं थी. भज्जी 90 पारीयां खेलकर 13 बार शून्य पर आउट हो चुके है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.