Story Content
बॉलीवुड़ गलियारे में कई सेलेब्स को लगातार धमकी मिलती हुई नजर आ रही है। सलमान खान, शाहरुख खान के बाद मिथुन चक्रवर्ती को धमकी मिली है। पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी की ओऱ से एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी मिली है। उनसे 15 दिनों के दिन अंदर माफी मांगने के लिए कहा गया है। शहजाद भट्टी ने कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया तो पछताना हो सकता है। उन्हें दुबई से धमकी दी जा रही है। एक्टर के भड़काऊ भाषण को लेकर दी ग ईहै। आइए जानते हैं क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला यहां।
दरअसल पिछले महीने वेस्ट बंगाल के जिले उत्तर 24 परगमा में एक पार्टी कार्यक्रम के वक्त कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया गया था। इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने अपने भाषण में कहा था, 'एक नेता ने कहा था कि यहां की 70 फीसदी आबादी मुसलमान है। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटक नदी में नहीं बहाएंगे लेकिन तुम्हारी जमीन में जरूर गाड़ देगें।'
मिथुन चक्रवर्ती को मिली इस तरह की धमकी
जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक मिथन साब, मेरा आपको सलाह है कि 10 से 15 दिन में वीडियो जारी कर माफी मांग लो। ऐसा करना बनता भी है। आपने दिल दुखाया है। आपको दूसरी महजबों के लोगों ने जितना प्यार किया है, उतनी इज्जत मुसलमानों ने भी दी है। उस उम्र में आपको बकवास नहीं करना चाहिए। बाद में पछताना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।




Comments
Add a Comment:
No comments available.