Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बच्चे से हारा वर्ल्ड चैंपियन, इस खिलाड़ी को दी मात

ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने माहिर खिलाड़ी को हराकर खेल जगत में इतिहास रचा है. प्रगाननंदा ने काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 21 February 2022

ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी मेगनस कार्लसन को हराकर खेल जगत में इतिहास रचा है. प्रगाननंदा ने काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया.

शतरंज के नंबर वन खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को मिली हार

भारत में टैलेंटेड बच्चों की उम्र लगातार कम होती जा रही है. भारत के ये छोटे-छोटे बच्चे अपनी छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े कारनामों से धुरंधरों को धूल चटा रहे हैं. इसी तरह का एक कारनामा आर प्रगाननंदा ने कर दिखाया है. प्रगाननंदा एक शतरंज के खिलाड़ी हैं और भारत के इसी युवा शतरंज खिलाड़ी ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी को हराकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आज जिस उम्र में बच्चे मोबाइल फोन पर गेम और सोशल मीडिया पर अपना टाइम बर्बाद कर रहे हैं, वहीं उसी उम्र में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा ने शतरंज टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्‍नस कार्लसन को हरा कर यह साबित कर दिया है कि कामयाबी किसी उम्र की मोहताज नहीं है, सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से छोटी सी उम्र में भी दुनिया के बड़े-बड़े काम किये जा सकते हैं. आर प्रगाननंदा ने यह रिकॉर्ड ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स में बनाया है. प्रगाननंदा ने इस टूर्नामेंट के आठवें दौर में मैगनस कार्लसन को हरा दिया. 16 वर्षीय प्रगाननंदा ने आज यानी सोमवार की सुबह काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल से हराया है. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगाननंदा की इस जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं.

कितने अंको पर हुआ हार-जीत का फैसला

इसके अलावा प्रगाननंदा ने दो बाजियां ड्रा खेली थी. उन्होंने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रा कराई थी. जबकि चार बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें खिलाड़ी को जीत पर तीन अंक और ड्रा पर एक अंक मिलता है. प्रारंभिक चरण में अभी सात दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.