Story Content
2019 से 2022 तक विराट कोहली के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनैशनल तीनों फॉर्मेट में उनका बल्ला खामोश रहा. कई पूर्व क्रिकेटरों ने तो उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह भी दी थी. हालांकि, विराट हार मानने वालों में से नहीं हैं. इसका सबूत वह पहले भी कई बार दे चुके हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. 2022 से एक बार फिर विश्व क्रिकेट में किंग का डंका बज गया. यहां तक कि वह हर बड़े इवेंट में टॉप पर रहे.
बल्ले ने लगाई आग
2022 के बाद से टेस्ट, वनडे और टी20 में विराट कोहली के आंकड़े शानदार रहे हैं, तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले ने आग लगाई है. इस दौरान विराट ने 2022 एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे. इसके अलावा कोहली 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. साथ ही आईपीएल 2023 में भी वह धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
अब तक पांच अर्धशतक
आईपीएल 2023 में किंग कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस सीजन में अब तक उनके बल्ले से काफी रन निकले हैं. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. IPL में किंग कोहली ने अब तक पांच अर्धशतक लगाए हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.