Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

CCI ने अडानी ग्रुप के ओरिएंट सीमेंट के 8100 करोड़ के अधिग्रहण को दिया अप्रूवल

अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में 46.8 शेयर खरीदने के लिए 8100 करोड़ का सौदा किया है। CCI ने अब इस मैजोरिटी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | व्यापार - 05 March 2025

 अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में 46.8 शेयर खरीदने के लिए 8100 करोड़ का सौदा किया है। CCI (Competition Commission Of India) ने अब इस मैजोरिटी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

 कंपनी का टारगे़ट

ओरिएंट सीमेंट के शेयरों को खरीदने के बाद 2025 तक अंबुजा सीमेंट की एनुअल कैपेसिटी 100 मिलियन टन हो जाएगी। कंपनी नें 2028 तक 140 मिलियन टन तक रखने का टारगेट फिक्स किया है।

CCI का बयान

अंबुजा सीमेंट्स शुरुआत में ओरिएंट सीमेंट की 46.80% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसमें प्रमोटर्स की 37.90% हिस्सेदारी और 8.90% की पब्लिक होल्डिंग की हिस्सेदारी शामिल है। CCI ने कहा कि शेयर लेने के बाद ओरिएंट सीमेंट की विस्तारित शेयर पूंजी के 26 % तक के अधिग्रहण के लिए अंबुजा सीमेंट्स पर एक खुली पेशकश लाने की बाध्यता हो जाएगी है। इस खुली पेशकश के बाद ओरिएंट सीमेंट में अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी बढ़कर 72.8 % होगी।

भारत में अंबुजा कंपनी के फ्लांट

अंबुजा ग्रुप की देशभर में 22 इंटीग्रेटेड सीमेंट फ्लांट हैं, जिनमें से 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग यूनिट्स का संचालन करती है। ओरिएंट सीमेंट कंपनी के तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक में तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है।

कितनी बढ़ जाएगा प्रोडक्शन 

ओरिएंट सीमेंट में स्टॉक खरीदने के बाद अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट का प्रोडक्शन सालाना 16.6 मिलियन टन बढ़ जाएगा। इसके बाद से अंबुजा सीमेंट की स्थित और भी मजबूत हो जाएगी।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.