भारत में बैन हो सकता है Twitter! भ्रामक ख़बर फैलाने पर दर्ज हुआ FIR

मुस्लिम बुजुर्ग पर हुए हमले को वायरल करने का आरोप लगा है.

  • 994
  • 0

'ट्विटर समेत 9 लोगों पर गाज़ियाबाद की पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर दी है. भ्रामक ख़बर फैलाने के कारण एफआईआर दर्ज हुआ है. मुस्लिम बुजुर्ग पर हुए हमले को वायरल करने का आरोप लगा है. ट्विटर के अलावा ऑल्ट न्यूज़ पर भी कार्रवाई हुई है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि ट्विटर समेत 9 लोग गलत वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे थे. इसके कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर कर दिया गया.

ज्ञात हो कि ट्विटर पिछले कई दिनों से सरकार के निशाने पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ट्विटर भारत में बैन हो जाएगा?

'Twitter को मानना पड़ा भारतीय कानून

भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए आईटी कानून के सामने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को झुकना पड़ा. ज्ञात हो कि माइक्रो ब्लोगिंग वेबसाइट भारत सरकार के नए कानून को मानने से इंकार कर रहा था, इस वजह से भारत सरकार और ट्विटर के बीच काफी बहस भी हो गई. हालांकि फेसबुक, शेयरचैट जैसी कंपनियां बहुत पहले ही ये कानून मान चुकी है, मगर ट्विटर समय ले रहा था.

भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि सोशल मीडिया कंपनियों को नए आईटी कानून मानना ही पड़ेगा. अगर कोई कंपनी नहीं मानेगी तोे उसे भारत में बैन कर दिया जाएगा. हालांकि सरकार के नए कानून को ट्विटर ने स्वीकार कर लिया है.

{{read_more_latest}} 

कंपनी ने अंतरिम अनुपालन अधिकारी को न्युक्त कर दिया है. वो जल्द ही भारत सरकार के साथ यूजर्स की जानकारी साझा करेगी. ट्विटर के प्रवक्ता ने भारत सरकार के साथ नए कानून साझा करने की बात कही है.

भारत के परिपेक्ष्य में ये भारत सरकार की बहुत बड़ी जीत है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT