Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

लेबर कोड को लेकर सरकार की नई गाइडलाइंस आईं सामने, होगा ये बड़ा बदलाव

भारत सरकार श्रमिकों के हित में श्रम कानूनों को बदलने को लेकर एक के बाद एक कदम बढ़ाते जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | व्यापार - 15 July 2022

भारत सरकार श्रमिकों के हित में श्रम कानूनों को बदलने को लेकर एक के बाद एक कदम बढ़ाते जा रही है. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि लगभग सभी राज्यों ने चार लेबर कोड पर नियमों का मसौदा तैयार कर लिया है. जल्द ही नए नियमों को उचित समय पर लागू किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राजस्थान ने दो संहिताओं पर मसौदा नियम तैयार कर लिए हैं जबकि दो पर अभी काम बाकी है. पश्चिम बंगाल में इन्हें अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है. मेघालय समेत पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों ने चारों संहिताओं पर मसौदा नियम तैयार करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है.

आपको बता दें कि वर्ष 2019 और 2020 में, 29 केंद्रीय लेबर कानून को चार लेबर कोड में मिलाया गया था. इसके लागू होने के बाद सैलरी, ऑफिस टाइमिंग से लेकर PF-रिटायरमेंट तक के नियमों में बदलाव हो सकता है.

केंद्र सरकार ने ये प्रस्ताव किया पेश

1. हर सप्ताह 4-3 अनुपात में बांटा गया है मतलब ये है कि 4 दिन ऑफिस, 3 दिन वीक ऑफ रहेगा. ऐसे में कर्मचारियों को 4 दिन में 48 घंटे यानी हर दिन 12 घंटे काम करना होगा.

2. सरकार के मसौदे में कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया है.

3. 5 घंटे के बाद कर्मचारियों को हर आधा घंटे का विश्राम देने के निर्देश का भी प्रस्ताव सरकार ने दिया है.

4. किसी से एक हफ्ते में 48 घंटे से ज्यादा काम कराया जाता है तो वह ओवर टाइम माना जाएगा और भुगतान कंपनी करेगी.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.