रिजर्व बैंक की बैठक से पहले HDFC का झटका, बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है.

  • 534
  • 0

हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन ने अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. अब एचडीएफसी के एडजस्टेबल रेट वाले होम लोन की ब्याज दर बढ़ेगी. वहीं जिन ग्राहकों के पास पहले से होम लोन है उनकी ईएमआई पर बोझ और बढ़ने वाला है. नया फैसला 1 अगस्त से लागू होने जा रहा है.

सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी

इससे पहले 9 जून को देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी. वहीं, 1 जून को इसमें 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी. इतना ही नहीं, मई में भी उधारी दर में दो बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. एचडीएफसी का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की बैठक करने वाला है. अगस्त के पहले हफ्ते में होने वाली इस बैठक में महंगाई पर चर्चा होने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT