Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कहीं आप तो नहीं हो रहे साइबर क्राइम के शिकार, तो इन तरीकों से रहे सावधान

साइबर क्राइम करने वाले अपराधी, लोगों को अलग-अलग तरीके से अपने झांसे में लेते है. ऐसे में लोगों को काफी सावधानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप का उपयोग करना चाहिए.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | व्यापार - 15 September 2021

आज-कल साइबर क्राइम के बहुत सारे मामले आ रहे है. लोगों को इस वजह से बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है. साइबर क्राइम करने वाले अपराधी, लोगों को अलग-अलग तरीके से अपने झांसे में लेते है. ऐसे में लोगों को काफी सावधानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप का उपयोग करना चाहिए. फ्रॉड करने वाले कई लोगों को पकड़ा भी गया है लेकिन अभी भी ये पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. 

कैसे करते है लोगों को शिकार

क्राइम फ्रॉड बहुत तरीके से हो सकते है, जैसे कि फ्रॉड करने वाले आपको कॉल करके अपनी बातों में फसाएगे. वो ऐसा कहेंगे कि आपके मोबाइल नेटवर्क में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो हमें बताइए. तो ऐसे में अगर आप उनको अपनी सारी डिटेल्स बता देते है तो वो एक ओटीपी आपको भेजेगें, जिससे वो आपके मोबाइल के सारे डाटा को हैक कर लेंगे. आपके साथ फ्रॉड टेक्स्ट मैसेज के द्वारा भी हो सकता है. कभी-कभी आपको किसी ऑफर के साथ मेसेज पे एक लिंक क्लिक करने को कहा जाएगा, तो ऐसे में आप लालच में बिलकुल भी ना आए. आपके पर्सनल सोशल अकाउंट के द्वारा भी आपको फसाया जा सकता है. 

सावधानी  कैसे बरतें 

साइबर फ्रॉड से आपको सावधान रहना होगा. ऐसे में इनसे बचने के लिए आप अपने फ़ोन के अंदर 2 पासवर्ड लगा कर रखे. कोई भी अनजान कॉल का रिस्पांस नहीं दे. मेसेज पे कोई आकर्षित ऑफर के लिंक आए कहीं से तो उसे बिलकुल भी नहीं खोले, वरना आपके मोबाइल का सारा इंफॉर्मेशन  हैकर्स के पास जा सकता है. सोशल मीडिया का भी जब उपयोग करें तो उस वक़्त भी इन सब बातों को ध्यान में रखें. अनजान नंबर से आए कोई भी ओटीपी या यूससडी कोड को इग्नोर करें. जानकारी के लिए बता दें कि आज-कल ज्यादा तर क्राइम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखण्ड, हरयाणा में हो रहे है. बीते दिनों में ही रायपुर से 8 लोगों को नेटवर्क स्पीड बढ़ाने के नाम पर  गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.