Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

1 मार्च यानि आज से LPG, UPI, और Mutual Fund में बदल गए हैं ये नियम, जानें क्या होगा इनका असर

बता दें कि आज से देश में कई नियम बदल रहें है। इन नियमों का असर भारतीय नागरिकों पर पड़ सकता है। सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंक FD की ब्याज दरों तक सभी में बदलाव देखने को मिलेगा। चालिए जानते है LPG और म्यूचुअल फंड के इन नियमों के बारें में जिनमें होगा बड़ा बदलाव

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | व्यापार - 01 March 2025

बता दें कि आज से देश में कई नियम बदल रहें है। इन नियमों का असर भारतीय नागरिकों पर पड़ सकता है। सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंक FD की ब्याज दरों तक सभी में बदलाव देखने को मिलेगा। चालिए जानते है LPG और म्यूचुअल फंड के इन नियमों के बारें में जिनमें होगा बड़ा बदलाव।

Mutual Funds के नियमों में बदलाव

  • इन्वेस्टर अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो और डीमैट अकाउंट में मैक्सिमम 10 नॉमिनी जोड़ सकते हैं।
  • Undisclosed Income को रोकने के लिए सिंगल होल्डर अकाउंड के लिए भी अलग- अलग नॉमिनी को चुना जा सकता है।
  • साथ ही निवेशकों को पैन, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सहित अन्य जानकारी प्रदान करनी होगी।
  •  Mutual Funds के साथ Demat Account में भी बड़ा बदलाव हुआ है।

FD के ब्याज दरों में बदलाव

बैंक ने अपनी लिक्विडिटी और वित्तीय जरूरतों के हिसाब से ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं। 1 मार्च से बैंक अपनी FD की ब्याज दरों को कम या अधिक कर सकते हैं।

UPI सिस्टम में बदलाव

UPI सिस्टम में बीमा-ASBA (Application Supported by Block Amount) एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है। इसके जरिए लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर अपने प्रीमियम पेमेंट के लिए पहले से ही पैसे को ब्लॉक रख सकेंगे। पॉलिसी होल्डर के अप्रूवल के बाद खाते से अपने आप पैसा कट जाएगा। अगर ग्राहक इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर देता है तो ब्लॉक की गई राशि अनब्लॉक हो जाएगी।

LPG गैस की कीमतें

आज से LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली से लेकर अन्य शहरों तक सिलेंडर के दाम 6 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं।

ATF की कीमतों में होगा बदलाव

ATF (automatic transmission fluid) की कीमतें घटने पर एयरलाइन कंपनियां अपना किराया कम कर सकती है तो वहीं फ्यूल की कीमत बढ़ सकती है। जेट ईंधन या एविएशन टर्बाइन ईंधन (ATF) की कीमत में मामूली 0.23 प्रतिशत की कमी आई।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.