Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Milk Price Hike: फिर से बढ़ सकती है दूध की कीमत, जानिए क्या है नया अपडेट

दूध एक ऐसी चीज है जो हर घर में हर रोज इस्तेमाल होता है. वहीं, दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों के घरों के बजट पर भी काफी असर पड़ा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | व्यापार - 27 November 2022

दूध एक ऐसी चीज है जो हर घर में हर रोज इस्तेमाल होता है. वहीं, दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों के घरों के बजट पर भी काफी असर पड़ा है. हाल ही में कुछ कंपनियों ने अपने दूध के दाम बढ़ा दिए थे. जिससे दूध के दाम बढ़ गए थे. इस बीच एक बार फिर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की चर्चा है. जिसको लेकर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के प्रबंध निदेशक (MD) ने कहा है कि अमूल दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.

दूध का विपणन

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) अमूल ब्रांड के तहत दूध का विपणन करने वाली एक सहकारी संस्था है. वहीं जीसीएमएमएफ के एमडी आरएस सोढ़ी का कहना है कि निकट भविष्य में अमूल दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. दूध मुख्य रूप से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई में जीसीएमएमएफ के माध्यम से बेचा जाता है.

दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

बता दें कि इस संस्थान के जरिए रोजाना 150 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचा जाता है. इसमें से करीब 40 लाख लीटर दूध सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही बिकता है. वहीं, कुछ दिन पहले मदर डेयरी ने लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध के दाम में एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

दूध के दाम

मदर डेयरी के जरिए दूध के दाम बढ़ाने के बाद क्या जीसीएमएमएफ भी दूध के दाम बढ़ाएगी? इस सवाल के जवाब में सोढ़ी ने कहा कि निकट भविष्य में दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. सोढ़ी की ओर से कहा गया कि पिछली बार अक्टूबर में खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से लागत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.