मोबाइल यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, Airtel ने 25 फीसदी तक बढ़ाई प्रीपेड प्लान्स की दरें

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने प्रीपेड प्लान में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.

  • 1898
  • 0

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने प्रीपेड प्लान में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसने 26 नवंबर, 2021 से अपने प्रीपेड टैरिफ में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है. इसके साथ, 28 दिनों की वैधता वाले 75 रुपये के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया जाएगा. जबकि 149 रुपये के मौजूदा टैरिफ को 28 दिनों की वैधता के साथ बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया जाएगा.


बता दें अन्य प्लान जो बढ़ाए गए हैं उनमें 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 219 रुपए का मौजूदा टैरिफ प्लान, जिसे बढ़ाकर 265 रुपए कर दिया गया है, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 249 रुपए वाले प्लान को बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया गया है. 


वहीं 298 रुपये के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 359 रुपये कर दिया गया था. 2,498 रुपये के मौजूदा टैरिफ को 365 दिनों की वैधता के साथ बढ़ाकर 2,999 रुपये कर दिया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT