Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

PM Internship Scheme: देश के युवाओं को मिलेगा टॉप कंपनियों में काम करने का मौका चालिए जानते है

केन्द्र सरकार ने PM Internship Scheme योजना की पहल शुरु की है, जिससे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को टॉप कंपनियों में 1 साल तक इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें सैलरी भी पे की जाएगी।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | व्यापार - 07 March 2025

केन्द्र सरकार ने PM Internship Scheme योजना की पहल शुरु की है, जिससे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को टॉप कंपनियों में 1 साल तक इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें सैलरी भी पे की जाएगी।



कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हाल ही में लोकसभा में कहा कि इस स्कीम के तहत अभी तक 28,141 उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के मौके मिले चुके हैं। बता दें कि इस पहल का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल किया था।



इस स्कीम को अप्लाई करने वाले आवेदकों की उम्र 21 से 24 होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार किसी ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी में फुल टाइम जोब ना करता हो। परिवार की सालान कमाई 8 लाख से कम हो।



इसके लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। बेहतर कंपनियों में जाने के लिए ITI का डिप्लोमा, BA, Bcom, BCA, BBA, तथा अन्य कोई भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री होनी चाहिए।



इंटर्नशिप करने के बाद आवेदक को कंपनी से सर्टिफिकेट भी मिलेगा। उनके लिए नौकरी के लिए कई विकल्प खुलेंगे। उम्मीदवारों को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा का लाभ भी प्राप्त होगा।



आवेदक को 6000 रुपये ज्वाइनिंग के समय मिलेंगे साथ ही 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप के पैसे मिलेंगे। इसमें से 4500 रुपये का भुगतान सरकार की तरफ से और बाकी 500 रुपये कंपनियां अपने CSR फंड से रिलीज करेंगी.



इस स्कीम को अप्लाई करने के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट https://pmintership.mca.gov.in/login/ पर जाए और Register Now करें और अन्य पूछी गई जानकरियों को पूरा कर इस स्कीम का लाभ उठाए।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.