Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम हजारों को बनाएगी लाखों, जल्दी करें निवेश

हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह अपनी आय का कुछ हिस्सा बचत के तौर पर कहीं निवेश करें, जहां पर पैसा सुरक्षित रहे।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Instafeed | व्यापार - 16 May 2024

हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह अपनी आय का कुछ हिस्सा बचत के तौर पर कहीं निवेश करें, जहां पर पैसा सुरक्षित रहे। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि वित्त मंत्रालय ने जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है, इसके तहत 5 साल की आवर्ती जमा को और अधिक आकर्षक बनाया गया है। इतना ही नहीं सरकार की तरफ से अपनी ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की वृद्धि की है। अब आप पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा पर 6.2 फीसदी की जगह पर 6.5 फ़ीसदी ब्याज ले सकते हैं। 

कितने फीसदी मिलता है ब्याज दर

बता दें कि, 1 साल या 2 साल की टाइम डिपॉजिट पर यह ब्याज दर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा देती है। यह एक ऐसी योजना है जो मध्यम अवधि के निवेशकों के लिए है। सालाना इसमें 6.5 फ़ीसदी का ब्याज भी मिलता है, लेकिन गणना तीमाही कंपाउंडिंग के आधार पर की जाती है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, न्यूनतम राशि ₹100 और इसके गुणकों में कोई भी राशि जमा की जा सकती है। बाद में इसे आप दोबारा 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं, एक्सटेंशन के दौरान आपको पुरानी ब्याज दर का ही फायदा मिलेगा।

हजारों की रकम बनेगी लाखों में

पोस्ट ऑफिस की आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, देखा जाए तो अगर कोई निवेशक हर महीने ₹10000 निवेश करता है तो 5 साल बाद 7 लाख ₹10000 मिलते हैं। इनकी कुल जमा पूंजी ₹600000 और ब्याज का हिस्सा करीब 1,10,000 रुपए होता है। आप इसे हर महीने 15 तारीख तक जमा कर सकते हैं। अगर आप इस निवेश में 12 किस्त जमा कर देते हैं, तो इसमें लोन की सुविधा भी मिल जाती है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.