राहुल गांधी ने बजट को बताया निराशाजनक, बोले- मित्र काल बजट से साबित हुआ कि...

राहुल गांधी ने बजट को मित्र काल घोषित कर दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मित्र काल बजट में- नौकरियां पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं, महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है,

  • 277
  • 0

आज अर्थव्यवस्था की लिहाज से काफी अहम दिन था। ऐसा इसीलिए क्योंकि वित्त वर्ष 2023 से लेकर 2024 के बजट को पेश किया गया, जिसमें कुछ चीजें महंगी हुई तो कुछ सस्ती। अब आज के पेश किए गए बजट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट को मित्र काल घोषित कर दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मित्र काल बजट में- नौकरियां पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं, महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है, असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं है।"
 
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, "1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे गरीब 64% जीएसटी का भुगतान करते हैं, 42% युवा बेरोजगार हैं- फिर भी, पीएम को परवाह नहीं है। यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।" केंद्र सरकार ने बजट को 'अमृतकाल बजट' बताया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार का बजट-2023 अमृतकाल की मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट है।

अमृतकाल का पहला बजट

वहीं, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। उम्मीद है कि इससे पिछले बजट के दौरान रखी गई नींव को मजबूत करने में मदद मिलेगी। हम ऐसे समग्र और खुशहाल भारत का दृष्टिकोण रखते हैं, जिसमें विकास का फायदा सभी वर्गों तक पहुंचे। उन्होंने कहा, वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता


वित्तमंत्री ने कहा, कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी। युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा बजट में किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ दिए गए। वहीं कृष ऋण का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करोड़ किया गया। वित्तमंत्री ने कहा, मत्स्य संपदा की नई उपयोजना में 6000 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT