Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

फ्रांस की ये कंपनी नहीं करेगी अडानी ग्रुप में निवेश, रिश्वतखोरी के आरोप से जुड़ा है केस

कुछ दिनों पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक अदालत में गौतम अडानी समेत सात लोगों पर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | व्यापार - 25 November 2024

कुछ दिनों पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक अदालत में गौतम अडानी समेत सात लोगों पर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। गौतम अडानी समेत इन सातों पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने अगले 20 सालों में 2 अरब डॉलर के सोलर पावर प्लांट्स के प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत ऑफर की। इसका असर गौतम अडानी के अब आने वाले बिजनेस पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। 

फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज एसई (TotalEnergies SE) ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि वह अडानी समूह की कंपनियों में तब तक कोई नया निवेश नहीं करेगी, जब तक कि अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी को रिश्वतखोरी के आरोपों से बरी नहीं कर दिया जाता। टोटलएनर्जीज ने इस पूरे मामले में अपनी बात रखते हुए कहा, "यह अभियोग ना तो AGEL (Adani Green Energy Ltd) और ना ही Adani Total Gas Ltd ( ATGL) से संबंधित किसी कंपनी पर लगाया गया है।"

नया निवेश नहीं करेगी कंपनी

इसके अलावा कंपनी ने आगे कहा, "जब तक अडानी समूह के व्यक्तियों के खिलाफ आरोप और उनके परिणामों को स्पष्ट नहीं किया जाता, तब तक टोटलएनर्जीज अडानी समूह की कंपनियों में कोई नया निवेश नहीं करेगी।" आपको बता दें, टोटलएनर्जीज अडानी समूह की कंपनियों में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) में इसकी हिस्सेदारी है।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll