Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

आज के दिन सोने की कीमत में आया उछाल, चांदी के दाम हुए कम

देश में आम आदमी का सबसे पहला सपना होता है कि वो सोने की कोई चीज खरीदकर अपने पास रखें। ऐसे में एक आम आदमी सोने के दाम हर दिन चेक करता है। ताकि दम कम होते ही वो सोने की चीज खरीद लें।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | व्यापार - 24 September 2024

देश में आम आदमी का सबसे पहला सपना होता है कि वो सोने की कोई चीज खरीदकर अपने पास रखें। ऐसे में एक आम आदमी सोने के दाम हर दिन चेक करता है। ताकि दम कम होते ही वो सोने की चीज खरीद लें। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 24 सितंबर के दिन सोने के दाम। सोने का भाव 76,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, कोलकाता जैसी जगहों पर सोने का भाव 76,300 रुपये के ऊपर चल रही है। 24 सितंबर गोल्ड का रेट 230 रुपये तक चढा है। वहीं, चांदी का रेट 92,900 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब ये कि चांदी की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। 

दिल्ली में सोने और चांदी की रेट की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 76.310 हैय़। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 69,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, दिल्ली के करीब फरीदाबाद एक औद्योगिक शहर है, जहां पर सोने की डिमांड हमेशा बनी रहती है। त्योहारों से लेकर शादी के सीजन में धूम देखने को मिलती है। इन सबके बीच फरीदाबाद में आज का सोने(गोल्ड) का रेट 24 कैरेट के लिए 76,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 70,150 रुपये है।

आइए जानते हैं क्या है असली गोल्ड हॉलमार्क

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.