Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अमेरिकी चुनाव: जानिए कौन है जो बाइडेन, जिनका ट्रम्प से है कड़ा मुकाबला, बन सकते हैं नए राष्ट्रपति!

2020 के चुनाव में बाइडेन के लिए ओबामा भी काफी सक्रीय नज़र आए हैं, और बाइडेन का समर्थन कर रहे हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Anshita Shrivastav | व्यापार - 04 November 2020

अमेरिका में पिछले कई महीनों से राष्ट्रपति चुनावों को लेकर तैयारियां ज़ोरो पर थी। जैसा कि अमेरिका का नियम है कि वहां नवंबर के पहले मंगलवार को चुनाव  होता है उसी के चलते कल यानि 3 नवंबर को वोटिंग शुरू की गई। अब सबकी नज़रें अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति कौन होगा इस पर टिकी हुई हैं। आपको बता दें कि  इस बार राष्‍ट्रपति ट्रंप के सामने बाइडेन हैं।जिसके चलते मुकाबला टक्कर का हो गया है।  बाइडेन राजनीति में अच्‍छा अनुभव रखते हैं। वोटिंग को लेकर जब सर्वे किया गया तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइडेन आगे हैं। अगर सर्वे सही साबित हुआ तो डेमोक्रेटिक पार्टी अमेरिका की कमान संभालेगी और जो बाइडेन बनेंगें अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति। अब कई लोग जानना चाहते हैं कि कौन है बाइडेन जिनपर अमेरिका की जनता कर रही है भरोसा? तो चलिए हम बताते हैं आपको।


जो बाइडेन का पूरा नाम है जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर, उनका जन्म 1942 में पेन्सिलवेनिया के स्क्रैंटन में हुआ था


लेकिन बचपन में ही वो डेलवेयर शिफ्ट हो गए थे, 1972 में बाइडेन को सीनेट चुना गया 


बाइडेन सबसे कम उम्र के सीनेट चुने गए थे, लेकिन वो इस ख़ुशी को ज्यादा दिन तक सेलिब्रेट नहीं कर सके 


कुछ हफ्तों बाद ही एक कार एक्सीडेंट में उनकी पत्नी और बेटी की मृत्यु हो गई, और उनके बेटे घायल हो गए थे


इस गहरे सदमे के बाद बाइडेन ने करीब 5 साल तक अपने बच्चों की सिंगल पैरेंट बन कर देखरेख की 


बाइडेन रोजाना वाशिंगटन और विलमिंगटन के बीच एमट्रैक ट्रेन से सफर कर बच्चों की देखभाल करने जाया करते थे 


रोजाना इस तरह से बिना थके अपने कर्तव्य को पूरा करने के कारण उनका नाम 'एमट्रैक जो' पड़ गया 


पहली पत्नी नीलिया के निधन के 5 साल बाद बाइडेन ने दूसरी शादी जिल से की थी


बाइडेन की पहली शादी 27 अगस्‍त 1966, 17 जून 1977 को दूसरी शादी की।


दूसरी शादी के बाद 1981 में एक बेटी हुई जिसका नाम एश्ली है


दुर्भाग्य से साल 2015 में मात्र 46 साल की उम्र में ही बाइडेन के बड़े बेटे का ब्रेन कैंसर के कारण निधन हो गया 


 बाइडेन के छोटे बेटे का करियर भी भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ख़राब हो गया


 सन् 1968 बाइडेन ने साइराक्‍यूज यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री लेने के बाद 1969 में डेलावेयर बार में दाखिला ले लिया


बाइडेन का सपना फौज में जाने का था लेकिन उन्हें अस्‍थमा होने के कारण वो फौज में नहीं जा सके 


बाइडेन डेलवेयर से 6 बार सीनेटर रह चुके हैं,  राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीसरी बार मैदान में उतरे हैं


पहली बार 1988 में उन्होंने अपनी किस्मत आजमानी चाही थी, उसके बाद साल 2008 में उन्होनें अपनी दूसरी कोशिश की


बाइडेन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के करीबी हैं., वह 2008 से 2016 तक ओबामा के कार्यकाल में दो बार उपराष्ट्रपति रहे 


2020 के चुनाव में बाइडेन के लिए ओबामा भी काफी सक्रीय नज़र आए हैं, और बाइडेन का समर्थन कर रहे हैं 


बाइडेन कई बार विवादों में भी घिरे हैं, साहित्यिक चोरी, योन उत्पीड़न कई तरह के आरोप लगे हैं 


साल 2019 में मिली जानकारी के मुताबिक बाइडेन करीब 15 मिलियन डॉलर के मालिक हैं

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.