Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अमेरिका ने लगाया सभी देशों पर Reciprocal Tariffs Tax भारत पर क्या होगा इसका असर आइए जानते है..

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के PM मोदी की मुलाकात से पहले भारत समेत सभी देशों पर Reciprocal Tariffs Tax लगाने का ऐलान कर दिया है, जिस वजह से वैश्विक व्यापार में आर्थिक तनाव बढ़ सकता है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | व्यापार - 14 February 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के PM मोदी की मुलाकात से पहले भारत समेत सभी देशों पर Reciprocal Tariffs Tax लगाने का ऐलान कर दिया है, जिस वजह से वैश्विक व्यापार में आर्थिक तनाव बढ़ सकता है।

क्या है Reciprocal Tariffs Tax

बता दें कि ये Tax किसी देश द्वारा दूसरे देश से आयातित वस्तुओं पर लगाए जाते हैं। Reciprocal Tariffs Tax यानि जो देश अमेरिका के सामान पर जितना Tariffs Tax लगाएगा, अमेरिका भी उतना ही Tariffs Tax उस देश पर लगाएगा।

इस पर डोनाल्ड ट्रंप का क्या कहना है ?

 The White house का कहना है कि ये अमेरिका के दोस्तों और विरोधियों के खिलाफ व्यापारिक रणनीति है। जिससे राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा प्रदान होगी। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है किहम एक समान खेल का मैदान चाहते हैं एक रिपोर्ट के अनुसार Reciprocal Tariffs Tax का लक्ष्य देशों द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क दरों का मुकाबला करना है। ट्रंप ने चुनाव प्रचार के Reciprocal Tariffs Tax को लेकर कहा था जैसे को तैसा, एक टैरिफ के बदले दूसरा टैरिफ, वही एक सटीक अमाउंट है

Reciprocal Tariffs Tax का भारत पर क्या होगा असर?

 डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर सबसे अधिक टैरिफ लगाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने आगे कहा मुझे याद है कि हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिलें नहीं बेच पा रही थी, क्योंकि भारत में टैरिफ बहुत ज्यादा था और हार्ले को मैन्युफैक्चरिंग बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिस कारण टैरिफ टैक्स से बचाने के लिए कंपनी को भारत में एक फैक्ट्री लगानी पड़ी। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि लोग अमेरिका में भी फैक्ट्री और प्लांट लगा सकते हैं।

PM मोदी और एलन मस्क की बातचीत पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क भारत में बिजनेस करना चाहते हैं, लेकिन भारत में व्यापार करना बेहद कठिन है, क्योंकि भारत में टैरिफ टैक्स अधिक है और मुझे लगाता है कि एलन मस्क इसलिए PM मोदी से मुलाकात कर रहे है क्योंकि वे भारत में बिजनेस करने वाले है।

Tariffs Tax का भारत के इन उद्योगों पर पड़ेगा असर

भारत के घरेलू इंडस्ट्री के लिए ये टैक्स काफी मुश्किलें खड़ी करने वाला है। Reciprocal Tariffs Tax का भारत के ऑटोमोबाइल, कपड़ा और अन्य उद्योगों पर असर पड़ सकता है। अगर भारत Reciprocal Tariffs Tax को कम करता है तो उसका असर उसके राजस्व पर पड़ेगा।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.