बंद होने वाला है WhatsApp! नहीं कर पाएंगे अपना अकाउंट एक्सेस

WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर है. WhatsApp चुनिंदा स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट वापस ले रहा है.

  • 3128
  • 0

WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर है. WhatsApp चुनिंदा स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट वापस ले रहा है. व्हाट्सएप 1 नवंबर से पुराने स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा. व्हाट्सएप हर साल पुराने स्मार्टफोन पर अपना सपोर्ट बंद कर देता है. वही कंपनी ने ऐसे 40 से ज्यादा स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है. व्हाट्सएप उनका समर्थन नहीं करेगा. 1 नवंबर से WhatsApp कुछ पुराने स्मार्टफोन्स पर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम नहीं करेगा. खबरों के मुताबिक एंड्रॉइड 4.0 चलाने वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सएप काम नहीं करेगा. कंपनी आईओएस 9 चलाने वाले आईफोन पर भी अपने गेम को आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़े: आधार कार्ड बनवाना हुआ बेहद आसान, बदलाव करने पर बदल जाएंगे 'रिश्ते'

इस लिस्ट में Samsung Galaxy S3 Mini, Trend II, Trend Lite, Core, Ace 2, LG Optimus F7, LG Optimus F5, LG Optimus L3 II Dual, LG Optimus F7 II, LG Optimus F5 II, Sony Xperia, Huawei Ascend Mate and Ascend D2, Apple iPhone SE, 6S, and 6S Plus शामिल हैं.

ये भी पढ़े: तालिबान को फिर मिला पाकिस्तान का साथ, पाक ने पंजशीर पर बरसाए बम

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT