Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बिग बॉस के घर से बेघर होंगे कंटेस्टेंट, जानिए कौन कौन है शामिल

बिग बॉस 17 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि अगले हफ्ते ग्रुप एलिमिनेशन हो सकता है. शो में जहां एक तरफ प्रतियोगी जमकर लड़ाई-झगड़े कर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 20 November 2023

बिग बॉस सीजन 17 दर्शकों का फेवरेट शो बन चुका है लेकिन इस शो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि इसमें इस हफ्ते एलिमिनेशन की बात सामने आ रही है. शो में जहां एक तरफ प्रतियोगी जमकर लड़ाई-झगड़े कर दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस भी गेम में एक के बाद एक ट्विस्ट ला रहे हैं. कुछ दर्शकों का कहना है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' इस सीजन से बेहतर था, लेकिन दूसरी तरफ टीआरपी की रेस में भी यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. ऐसे में अब मेकर्स ने एक नई चाल चलने का फैसला किया है.

नई वाइल्ड कार्ड एंट्री 

जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 17 से बड़ी खबर आ रही है कि अगले हफ्ते शो में बड़े बदलाव होंगे. एक या दो नहीं बल्कि 5 एविक्शन होंगे और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री लाई जा सकती हैं. आपको बता दे की कई बड़े दावे भी किए गए हैं इतना ही नहीं पांचो प्रतियोगियों का सफर इस हफ्ते तक खत्म हो जाएगा. अभी किसी को भी नहीं पता है कि यह नाम कौन से हैं बस इन बड़े नाम के बीच में खतरे की घंटी बज रही है. जो कई बार चेतावनी देने के बाद भी कुछ खास नहीं कर रहे थे.

वीकेंड के वार में कोई एलिमिनेशन नहीं

बिग बॉस के घर में गेम तो काफी अच्छा चल रहा है, लेकिन रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अब कई फेमस चेहरों के साथ कुछ नए सदस्यों को भी लाया जाएगा. मेकर्स चाहते हैं कि शो में ज्यादा मसाला और हंगामा हो. मालूम हो कि इस वीकेंड के वार में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स के पास कई नाम हैं. पूनम पांडे, अध्ययन सुमन, फ्लोरा सैनी, भाविन भानुशाली से लेकर बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम तक को बुलाया जा सकता है. लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. आपको बता दे कि बिग बॉस के घर में दो वर्ल्डवाइड कार्ड एंट्री की गई है. जिसमें जागरूक और सक्षम अभिषेक से ईशा के बॉयफ्रेंड के झगड़े के कारण समर्थ ने अच्छा खेला है लेकिन मनस्वी का सफर इस हफ्ते खत्म हो चुका है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.