Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

एल्विश यादव के साथ वायरल हो रही है सलमान खान की फोटो, लोगो का गजब रिएक्शन

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को किसी अलग पहचान की जरूरत नहीं है. फिलहाल एल्विश यादव का नाम रेव पार्टी जैसे गंभीर आरोपों के चलते विवादों में है.

Advertisement
Image Credit: सलमान खान
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 11 November 2023

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को किसी अलग पहचान की जरूरत नहीं है. फिलहाल एल्विश यादव का नाम रेव पार्टी जैसे गंभीर आरोपों के चलते विवादों में है. इस बीच हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक एल्विश की ताजा तस्वीर सामने आई है. खास बात यह है कि इस फोटो के साथ एल्विश यादव ने अजीब कैप्शन भी लिखा है.

शुक्रवार को एल्विश यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 'टाइगर 3' सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक नवीनतम तस्वीर साझा की. सलमान और एल्विश की यह तस्वीर कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के मंच के दौरान ली गई थी, जिसका अंदाजा इस फोटो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है.

लेटेस्ट फोटो पर जमकर लाइक

लेकिन एल्विश यादव द्वारा दिया गया कैप्शन इस फोटो से भी ज्यादा चर्चा में है. एल्विश ने लिखा है- ''वक्त भी अजीब चीज है, हमने उसे अपना लिया है, तुम भी बहुत करीब थे, अब बहुत कुछ बदल गया है.'' इस तरह बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता ने यह गूढ़ कैप्शन लिखा है. सलमान के साथ फोटो पर यह कैप्शन पढ़ कर वे काफी कंफ्यूज हो रहे हैं और कमेंट कर एल्विश यादव से सवाल पूछ रहे हैं. बहरहाल, एल्विश यादव के फैंस उनकी इस लेटेस्ट फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

एल्विश के खिलाफ एफआईआर

हाल ही में नोएडा सेक्टर-49 में रेव पार्टी और जहरीले सांपों के जहर की तस्करी के आरोपों के चलते एल्विश यादव का नाम खूब उछला है. इस मामले को लेकर एल्विश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. इतना ही नहीं, हाल ही में पुलिस ने एल्विश यादव से नोएडा सेक्टर 20 थाने में घंटों पूछताछ भी की थी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.