Story Content
बॉलीवुड के गलियारे से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आर ही है। दरअसल वो खबर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से जुड़ी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो फिर से माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों के घर में फिर से किलकारियां गुजने वाली है। एक सूत्र का कहना है, ''अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। पिछली बार की तरह बाद में ऑफिशियल तौर पर दुनिया के साथ कपल समाचार शेयर करेंगे। हाल ही में कपल की एक बेटी वामिका है, जिसका जन्म जनवरी 2021 में हुआ था।
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, 'अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को बीते दिनों मुंबई के एक हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था, जहां दोनों ने पैपराजी (कैमरामैन) से उनकी फोटोज शेयर न करने का निवेदन किया था। साथ ही वादा भी किया था कि दोनों जल्द ही खुद आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर देंगे। इस कपल ने अपने घर में गणपति भी स्थापित किया था, जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर अपलोड की है। इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में अनुष्का शर्मा बेहद सुंदर लग रहीं थीं।
अनुष्का शर्मा निभाएंगी ये किरदार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने पहले कहा था, "हमने फैसला किया है कि हम अपनी बच्ची को तब तक सोशल मीडिया के संपर्क में नहीं लाएंगे जब तक वह समझ न जाए और अपनी पसंद न बना ले।" इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले अपनी अगली फिल्म 'चकदा'एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.