Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हॉलीवुड प्रोडयूसर रैन मोर ,गायक उदित नारायण,दीपक पराशर की उपस्थिति में “लाइफआर्ट कुंभ मेला 2025” रचेगा नया इतिहास

मुंबई ( निशा रावत ): कुंभ मेला 2025 अगले साल 13 जनवरी से शुरु होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। लेकिन इस बात इसमें एक नया इतिहास बनने जा रहा है। पहली बार यह कुंभ मेला हॉलीबुड,बॉलीवुड और स्प्रिचुअलिटी का एक अद्भुत संगम होने जा रहा है। हॉलीवुड के जाने माने प्रोडयूसर और ऑर्गेनाइजार रैन मोर पिछले 30 साल से इंडिया में बहुत कुछ कर रहे है। हॉलीवुड निर्माता रैन मोर और FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने महाकुंभ 2025 में “लाइफआर्ट विलेज” कि घोषणा कि है। इस लाईफ आर्ट विलेज की और ज्याद जानकारी आपको www.lifeart.in

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 18 December 2024

हॉलीवुड प्रोडयूसर रैन मोर ,गायक उदित नारायण,दीपक पराशर की उपस्थिति में लाइफआर्ट कुंभ मेला 2025 रचेगा नया इतिहास

मुंबई ( निशा रावत ): कुंभ मेला 2025 अगले साल 13 जनवरी से शुरु होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। लेकिन इस बात इसमें एक नया इतिहास बनने जा रहा है। पहली बार यह कुंभ मेला हॉलीबुड,बॉलीवुड और स्प्रिचुअलिटी का एक अद्भुत संगम होने जा रहा है। हॉलीवुड के जाने माने प्रोडयूसर और ऑर्गेनाइजार रैन मोर पिछले 30 साल से इंडिया में बहुत कुछ कर रहे है। हॉलीवुड निर्माता रैन मोर और FWICE के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने महाकुंभ 2025 में लाइफआर्ट विलेज कि घोषणा कि है। इस लाईफ आर्ट विलेज की और ज्याद जानकारी आपको www.lifeart.in पर मिल सकती है। बुकिंग इस वेबसाइट के द्वारा कराई जा सकती है।

मुंबई में इस ऑफिशियल घोषणा के लिए रखी गई प्रेस कांफ्रेंस में हॉलीवुड प्रोडयूसर रैन मोर ,फेडरेशन ऑफ वैस्टर्न इंडिया सिने एंप्लायज (एफ डब्लू आई सी ई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ,विशिष्ट अतिथि उदित नारायण,दीपक पराशर , अशोक पंडित ,सोमा घोष,अशोक दुबे ,गंगेश्र्वर लाल श्रीवास्ताव (संजू ),सुंदरी ठाकुर ,मुकेश मोदी इत्यादि मौजूद रहे। सबसे पहले यहं तबाला वादक जांकिर हुसैन की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।

हॉलीवुड फिल्म मेकर रैन मोर के काम कि थोड़ी झलक ऑडियो वीडियों के रुप में दिखाई गई,साथ ही कुंभ मेले की झलकियों भी दर्शाई गई । रैन मोर ने कहा कि कोरोना काल के दौरन उन्होंने कुछ लग और बड़ा करने के बारे मे सोचा और फिर लाइव आर्ट कुंभ मेला 2025 का ख्याल आया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जो स मेले में होने जा रहा है। स्पिरिचुअलिटी औक क्रिएटिविटी का एक अदभुत मिश्रणा यहां दिखाने को मिलेगा और मै इसके लिए बीएन तिवारी के सहयोग की बहुत कद्र करता हूँ।

इस अवसर पर सोमा धोष ने भक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । उन्होंने कहा कि हम कुंभ मेले में इस लिए जाते हैं ताकि हमें ऊर्जा मिले 12 साल बाद हम सब को यह अमृत लेने का मौका मिलता है। बीएन तिवारी जी का ध्यावाद कि उन्होंने इतने अच्छे कॉन्सेप्ट सामने लाए और लाइव आर्ट का आयोजन किया है।

उदित नारायण ने भी यहां अपनी गायकी स भक्ति और देशभक्ति का एहसास जगा दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला हर 122 साल में एक बार मनाया जाता है, इस बार अगले साल 2025 में यह भव्य रुप से मनाया जाने वाला है। कितना खूबसूरत देश है। हमार भारतवर्ष , यहां कि संस्कृति ,रीति रिवाज, परंपरा, विरासत सब अद्भुत है। सरकार द्वारा फ़िल्म जगत ,कलाकारों को काफी सहयोग मिल रहा है। कुंभ मेला के सेक्टर 10 में लाइव आर्ट को 12 एकड़ क जगह मिली है,जिसमें श्रध्दालुओं के ले बहुक सारी सुविधाएं होने वाली हैं।

अशोक पंडित ने कहा कि उदित नारायण की आवाज़ भारत की धरोहर है। दुनिया इनके गले की मिठास सुनने के लिए खड़ी हो जाती है। लाखओं करोड़ों की भीड़ कुंभ मेला में जाती है। फेडरेशन इसलिए लाइव आर्ट से जुड़ा क्योंकि इंडस्ड्री के कई लोग कुंभ मेला में जाना चाहते है हमारे पास फोन आते थे, कि इंडस्ड्री के लोगों के लिए कुछ विशेष सुविधाए होगी यह नहीं । इस लाइव आर्ट के माध्यम से वहां सभी सुविधाएं होगी । वहां फाइव स्तार सुविधाओ के साथ इस विलेज को बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहं योगा.वेलनेस ,मेडिटेशन, होलिस्तिक वर्कशॉप, फेस्टिवल प्रतिदिन आरती होगी।

दीपक पराशर ने भी यहां सबसे पहले अपने करीबी दोस्त रहे ज़ाकिर हुसैन को श्रध्दांजलि अर्पित की और कहा कि 12 साल में कुंभ मेला में गया था,तीन नदियों का महान संगम है। वहां का अनुभव यादगार रहा। लाइव आर्ट कुंभ मेला 2025 के लिए आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं ।

फेडरेशन से जुड़े अशोक दुबे ने कहा कि फेडरेशन लाइव आर्ट के साथ है। कुंभ मेला 300 कमरे बनाए जा रहे है, काफी वर्कर्स वहां काम कर रहे है। सुविधा कि वजह से गंगा स्नान करने के लिए भीड़ वाली जगह पे नहीं जाना होग। ध्यान करने की भी एक खास जगह है।

फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि कुंभ मेले में नहाते नहाते आपके सारे काम हो जाएगे । यहां योग भी सिखाया जाएगा, लगभग डेढ़ महीने के कुंभ मेला में आह्रान अखाड़ा का भी सहयोग होगा। उनके लाखों हजारों साधु लाइव आर्ट के सपोर्ट में खड़े है। मोक्ष को अलावा वहां बहुत कुछ देखने और पाने को मिलेगा । कई बार उदित नारायण, अनूप जलोटा,सोमा घोष को कुंभ मेला में बुलाया जाएगा। कुंभ मेला 2025 के लाइवआर्ट विलेज में प्रतिदिन म्युज़िक फेस्टिवल और फिल्मोत्सव भी चलेगा । साथ ही लोगों को आध्यात्म से शांति और सुकून पहुंचाने का काम किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रोडयूसर रैन मोर ने अवसर पर एक फ़िल्म द कुंभ का एनाउंसमेंट भी किया जिसे  हॉलीवुड निर्देशक डायरेक्ट करेंगे।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.