Story Content
अली अस़गर जो पहले भी
कपिल शर्मा के कॉमेडियन शो में कई रोलों में लोगों को हंस चुके थे। अब कई साल बाद
फिर से टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। आइए आगे जानते है कि अली अस़गर किस शो से
अपनी एंट्री करने वाले है।
ये खबर अली अस़गर के
फैंस के लिए बड़ी खास होने वाली है। एक्टर फिर से कई सालों बाद छोटे पर्दे से
शुरुआत करने वाले है। इसकी जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया आकउंट पर ‘वागले की दुनिया’ का प्रोमो पोस्ट शेयर कर दिया है। आपको बता दे
एक्टर फेमस कॉमडी शो ‘वागले की दुनिया सीरील-
नई पीढ़ी नए किस्से’ में एक कैमियो के किरदार में दिखाई देगे।
अली अस़गर ने लिखा “ स्टैंड
अप कॉमेडी का तड़का पड़ गया राजेश के मेहमानों पर
भारी..’ अली की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस में काफी उत्साह और खुशी की झलक दिखाई
दी।
वहीं सुमित राघवान जो पहले राजेश वागले का
किरदार निभा चुकी है उन्होंने अली के बारे में कहा, "अली असगर एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं, लोग कई सालों से उन पर अपना प्यार बरसाते आ रहे हैं। राजेश के बचपन
के दोस्त के रूप में उनके शो में शामिल होने से मोड़ आता है. अली की बेहतरीन कॉमिक
टाइमिंग उनकी एंट्री को वाकई यादगार बनाती है।जिसे दर्शक पसंद करेंगे.."
एक्टर इस शो में हरीश खन्ना का रोल निभाने वाले
हैं आगे अली अस़गर ने कहा, "मैं 'वागले की दुनिया' का हिस्सा बनकर एक्साइटिड हूं. ये एक कल्ट क्लासिक है और प्रशंसकों
द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। मेरा किरदार हरीश खन्ना एक स्टैंड-अप कॉमेडियन का
है और मैंने इस क्षेत्र में अपने स्वयं के अनुभवों से प्रेरणा ली है।इतने
प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना वाकई खुशी की बात थी।"




Comments
Add a Comment:
No comments available.