Story Content
आपने बॉलीवुड की फेमस
एक्ट्रेस करीना कपूर की फिल्म “Jab We Met” तो देखी ही होगी। इस फिल्म में करीना कपूर ने
गीत का रोल निभाया है। उसी फिल्म में उनकी कजिन का रोल एक छोटी बच्ची ने निभाया
हैंं। जो अब बड़ी हो चुकी है वो और कोई नहीं वामिका गब्बी है।
वामिका गब्बी सोशल
माडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन सोशल माडिया पर तस्वीरे शेयर करती रहती
है। वामिका की खूबसूरत तस्वीरे इन दिनों सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर
आकर्षित कर रही हैं। वामिका हर लुक में बेहत सुंदर नजर आती हैं वहीं उनकी आंखें और
भी ज्याद मनमोहक है उनकी इन मोहक आंखो को देखाकर अपको विश्व सुन्दरी भारतीय अभिनेत्री ऐश्र्वर्या रॉय की याद आ जाएगी।
वामिक सोशल मीडिया पर
कई सारी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर में वामिका
क्यूटनेस दिखाती हुई नजर आ रही हैं जिसमें वे चार्मिंग लग रही है। वहीं वामिका नें बिकिनी
वाली एक तस्वीर शेयर करी हैं। जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस लगा रहा हैं।
वेस्टर्न कपड़ों में तो वामिका
अपनी किलर अदाओ से सबको दीवान कर देती हैं।लेकिन जब वामिका साड़ी पहनती तो
खूबसूरती को चार चांद लग जाते है। स्टाइलिश स्लीव्स ब्लाउज के साथ बॉर्डर वाली
साड़ी में वह काफी सुंदर नजर आ रही हैं।
बता
दें कि वामिका गब्बी हल ही में रिलीज फिल्म 'बेबी जॉन' में दिखाई दी थी। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन
लीड रोल में थे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.