Story Content
इन दिनों सोशल माडिया
पर इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरे
सुर्खियों में है। तो वहीं दावा किया जा रहा है कि धनश्री से अलग होने के बाद चहल
की लाइव में एक और हसीना की एंट्री हो चुकी है। आइए इस हसीना के बारे में जानते
हैं।
युजवेंद्र की जिदंगी
में जिस हसीना की एंट्री हुई है उसका नाम आरजे माहवश है जो दिल्ली की रहने वाली
रेडियो जॉकी है। सोशल मीडिया कि माने तो युजवेंद्र और माहवश एक दूसरे को डेट कर
रहे है। दोनों की तस्वीरें आजकल सोशल प्लेटफ़ॉमर्सा पर वायरल हो रही है।
युजवेंद्र चहल और महावश
ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलाकर Christmas Celebrated किया जिसमें महावश ने रेड
आउटफिट पहना था। उन्होंने कुछ तस्वीरे क्लिक की और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी
करी। इनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई।
लोगों का कहना है कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री को इसी वजह से तालाक देने का फैसला
लिया हैं। इन तस्वीरों में चहल और महावाश एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
बता दे कि युजवेंद्र
चहल नें धनश्री के साथ 2020 में शादी की थीं। आपको बता दे कि धनश्री एक
कोरियोग्राफर हैं। दोनों के बीच अब तक सब ठीक चल रहा था लेकिन इनकी तलाक की खबर ने
सबको चौंका दिया हैं। हालांकि चहल ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन कुछ समय पहले
चहल नें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया था। चहल और धनश्री ने
इंस्टग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया हैं। साथ ही चहल ने अपने इंस्टाग्राम से
धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.