Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शाहीन परवीन को मिला बेस्ट मॉडल का आवर्ड

मुंबई ( निशा रावत ): मॉडल एक्ट्रेस शाहीन परवीन को हील ही में वड़ोदरा में निधि फाउंडेशन की ओर से आयोजित ब्यूटी सेलिब्रिटी अवार्ड शो में सम्मानित किया गया । इस आवर्ड शो में टीवी सीरियल अनुपमा और साराभाई वर्सेस साराभाई फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली के हाथों शाहीन परवीन को बेस्ट मॉडल का आवर्ड मिला।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 19 December 2024

मुंबई ( निशा रावत ): मॉडल एक्ट्रेस शाहीन परवीन को हील ही में वड़ोदरा में निधि फाउंडेशन की ओर से आयोजित ब्यूटी सेलिब्रिटी अवार्ड शो में सम्मानित किया गया । इस आवर्ड शो में टीवी सीरियल अनुपमा और साराभाई वर्सेस साराभाई फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली के हाथों शाहीन परवीन को बेस्ट मॉडल का आवर्ड मिला।

शाहीन जल्द ही म्यूजिक वीडियो और सीरीज में काम करने वाली है। शाहीन ने ढेर सारे विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। जिसमें साड़ी ,ज्वेलरी,घरेलू समान और कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन शामिल है। शाहीन ने अपने कैरियर की शुरुआत कलकत्ता के बतौर मॉडल के रुप में किया । हुनर और अनुभव के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में आने का मौका मिला।

शाहीन परवीन बिहार की रहने वाली है। उनकी प्रारंभिक शिक्षै वहीं हुई। उसके बाद वह झारखंड चली आयी। शादी के पश्यत वह कोलकाता आकर रहने लगी और अपनी आगे की शिक्षा भी पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया और प्रैक्टिस भी कि लेकिन उनका मन अभिनय के सागर में ही गोते खा रहा था। उनकी परिवार ने उनके इस सपने को पूरा करने में उनकी पूरी सहायता की। शाहीन परवीन को जिम,योग, कुकिंग,ट्रैवलिंग पसंद है। सुपरस्टर शाहरुख ख़ान और सलमान ख़ान उनके फेवरेट अभिनेता है। तो वहीम अभिनेत्री काजोल का अभिनय उन्हें पसंद है। शाहीन परवीन कहती है कि अगर आप में हुनर और लगन है। तो उम्र और समय आपका रास्ता नहीं रोक सकता, आपको आपकी मंजिल जरुर मिलेगी । सपने देखो और से पूरा करने हौसल रखो। शाहीन ने बताया कि उसे भी अपनी मंजिल पाने के लिए कई उतार चढ़ाव का सामान करना पड़ा लेकिन वह अपनी मंजिल की ओर पहला कदम रखने में सफल रही।

 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.