Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

60 साल के आशीष विद्यार्थी ने रूपाली से की शादी, जानिए क्या है कहानी

बॉलीवुड के चहेते विलेन आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रूपाली बरुआ से शादी कर ली है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 25 May 2023

बॉलीवुड के चहेते विलेन आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रूपाली बरुआ से शादी कर ली है. आशीष ने गुरुवार को रूपाली के साथ रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है. यह अभिनेता की दूसरी शादी है. आशीष अपनी शादी के मौके पर कहते हैं, जिंदगी के इस पड़ाव पर रूपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. आशीष और रूपाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग

गुरुवार को कोलकाता में हुई इस शादी में सिर्फ उनका परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद अब ये कपल दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखेगा. आशीष की दुल्हनिया की बात करें तो वह असम की फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. जानकारी के अनुसार गुवाहाटी की रहने वाली रुपाली कोलकाता में एक फैशन स्टोर की मालकिन है.

Ashish Vidyarthi Did Second Marriage At Age Of 60 See Photos | Ashish  Vidyarthi Marriage: 60 साल की उम्र में फिर से दूल्हा बने आशीष विद्यार्थी,  जानें किससे की शादी

असम की फैशन इंडस्ट्री

आशीष अपनी शादी के मौके पर कहते हैं, जिंदगी के इस पड़ाव पर रूपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. हमने सुबह कोर्ट मैरिज की है और शाम को गेट-टुगेदर करेंगे. मीडिया से अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए आशीष ने कहा, 'अरे, बहुत लंबी कहानी है. वह फिर कभी बताएंगे इस पर रूपाली ने कहा, 'हम कुछ समय पहले मिले थे और हमने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी बेहद सिंपल हो.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.