Story Content
सलमान खान की नई फिल्म Antim: The Final Truth का इंतज़ार सलमान के फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे थे जोकि अब खत्म हो गया है. लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने से एक दिन पहले मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में अंतिम के ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन किया गया, जिसमें सलमान खान की दमदार मौजूदगी के साथ साथ फिल्म अंतिम में सलमान को नेगेटिव रोल में टक्कर देते नज़र आनेवाले और सलमान के बहनोई आयुष शर्मा अपनी पत्नी अर्पिता के साथ मौजूद रहे. आयुष शर्मा के माता पिता भी इस प्रीमियर के खास मेहमान रहे. अंतिम में आयुष शर्मा की हीरोइन और इस फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अभिनेत्री महिमा मकवाना ने भी अपनी मौजूदगी से रेड कार्पेट को गुलज़ार किया.
प्रीमियर की एक झलक
सलमान की गर्लफ्रैंड्स भी रही मौजूद
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड उलिया वंतूर भी रेड कार्पेट पर दिखाई दीं. प्रीमियर के मौके पर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी फिल्म देखेन पहुंचीं. सलमान की गर्लफ्रैंड्स के आलावा उनके प्रीमियर के मौके पर सलमान खान को सपोर्ट करने उनके भाई अरबाज़ खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एन्द्रियानी के साथ नज़र आए. सलमान की बहन अलवीरा भी अपने पति अतुल अग्निहोत्री संग भाई की फिल्म देखने पहुंची.
सलमान खान का साथ देने पहंचे उनके दोस्त
सलमान खान का साथ देने उनके दोस्त बॉबी देओल पहुंचे. तीन साल पहले सलमान के साथ बॉबी देओल फिल्म रेस 3 में दिखाई दिए थे. वहीं एक्टर सुनील शेट्टी ने भी बेटे अहान शेट्टी के साथ सलमान की फिल्म का लुफ्त उठाया. आपको बता दें अहान शेट्टी तारा सुतारिया के साथ फिल्म तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अंतिम के प्रीमियर के मौके पर सलमान खान के कई शुभचिंतक भी मौजूद रहे. देर रात तक बॉलीवुड हस्तियों का आने का सिलसिला चला.
ये भी पढ़ें- शाहरूख खान की बेटी का दिल टूटा, सोशल मीडिया के ज़रिए बयां किया दुख, देखें ज़रूर
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हाल ही में सिनेमाघरों के फिर से खुल जाने के बाद रिलीज हुई पहली बड़ी फिल्म 'सूर्यवंशी' के बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाने के बाद सलमान खान स्टारर 'अंतिम' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.