Story Content
Fake MMS Video ने पौद्दार परिवार में मचाया तहलका !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान के फोन पर एक वीडियो आता है, जो अरमान और अभिरा के प्राइवेट मोमेंट से जुड़ा होता है. हालांकि, ये वीडियो फेक होता है, जिसे अरमान समझ जाता है और अरमान तुरंत अपने दोस्त की मदद लेकर वीडियो हटाने के लिए कहता है. अरमान वायरल वीडियो के बारे में अभिरा को बताएगा. अभिरा वीडियो देखते ही घबरा जाएगी और जल्दी से उसे बंद करने के लिए कहेगी. इतना ही नहीं. अभिरा अरमान से वीडियो फटाफट डिलीट करवाने के लिए कहेगी।
अभिरा-अरमान की जिंदगी में आएगा तूफान

अभिरा-अरमान की जिंदगी में तूफान तो तब आएगा जब अरमान का दोस्त भी वीडियो को हटा नहीं पाएगा दरअसल शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान का दोस्त वो वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा देगा, लेकिन वीडियो को पूरी तरह नहीं हटाया जाएगा. इतना ही नहीं, वह ऐसा कर पाने से साफ इनकार कर देगा. इस वजह से अभिरा और अरमान को काफी टेंशन होगी. तभी अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा की अभिरा और अरमान मायरा साथ होते हैं और बात करते हैं की थैंक गॉड मायरा स्कूल ट्रिप पर जा रही हैं उसका ध्यान इस वीडियो पर नहीं जाएगा।
Fake MMS Video लाएगा बड़ा तूफ़ान

फिर कहानी में आएगा ऐसा ट्विस्ट जिससे अरमान-अभिरा क्या पूरे पौद्दार परिवार के पैरो टले ज़मीन खिसक जाएगी। दरसअल अरमान-अभिरा next day कोर्ट के लिए जा रहे होते हैं तभी अरमान-अभिरा का वायरल वीडियो पौद्दार परिवार में भी वायरल हो जाता हैं दरसअल कृष सबको बताता हैं वीडियो के बारे में तभी दादीसा अरमान-अभिरा से पूछती हैं कौनसी वीडियो ? तभी दादीसा कृष को बोलती हैं टीवी पर वीडियो लगाओ मुझे देखना हैं. तभी होता हैं जबरदस्त धमाका mms video देखकर तो दादीसा विद्या काजल माधव सबके मुँह खुले के खुले रह जाते हैं दादीसा अरमान-अभिरा से पूछती हैं की ये सब क्या हैं तभी अरमान-अभिरा दादीसा को किसी तरह समझते हैं की ये फेक वीडियो हैं किसी ने जान कर ऐसा किया हैं दादीसा पूछती हैं कोई क्यों करेगा ऐसा उसे क्या मिलेगा ये करके मगर दादीसा अरमान-अभिरा को support करती हैं और जिसने ये किया हैं उसके उपर केस करने को बोलती हैं. फिर क्या अरमान-अभिरा निकला पड़ेगे उस शख़्स को पकड़ने के लिए जिसने ऐसा किया हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.