Story Content
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में कृष पोद्दार फर्म को बेच चुका है और अब अरमान-अभिरा को अपने पौद्दार फर्म वापस पाने के लिए चाहिए 85 करोड़ और अब अरमान ये 85 करोड़ अकेले लाने की ज़िद पे आ गया हैं तभी तो अरमान फंसने वाला हैं एक नई मुसीबत में. कहा जा रहा हैं अरमान की लाइफ में नई लड़की की एंट्री होने वाली हैं रिपोर्ट्स की माने तो अंजू जाधव 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कदम रखती दिखाई देंगी। अंजू की एंट्री अरमान-अभिरा की जिंदगी में नया मोड़ लाने वाली है। अंजू की एंट्री का संबंध कृष से जुड़े एक बड़े राज़ से होगा, जो अरमान को अंदर तक हिला देगा और शायद क्या पता अरमान अभिरा को छोड़ अंजू के पीछे-पीछे जाए आपको क्या लगता हैं की इस हसीना की एंट्री से अरमान-अभिरा हो जाएंगे दूर कमेंट में बातयेगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.