Story Content
साउथ के कई एक्टर्स हैं जोकि लोगों के दिलों पर जमकर राज करते हुए दिखाई देते हैं। चिंरजीवी उन एक्टर्स की लिस्ट में हमेशा बने रहते हैं। वो साउथ सिनेमा के मेगास्टार हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में काम करके लोगों की तारीफे बंटोरी है। चिरंजीवी की मेगास्टार लाइफ में एक और सफलता हाथ लग गई है। उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है। उन्होंने ये रिकॉर्ड अपनी फिल्मों और गानों के चलते बनाया है। चिरंजीवी को अवॉर्ड अपनी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने के लिए मिला है और इसका ऐलान 22 सितंबर को आधिकारिक तौर पर किया गया था।
22 सितंबर उनके लिए बेहद ही खास तारीख रही। क्योंकि उन्होंने सालों पहले इसी तारीख से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कम से कम 156 फिल्मों में काम किया था। 22 सितंबर के दिन एक्टर आमिर खान के हाथों से उन्हें सम्मानित किया गया। आमिर खान ने मेगास्टार को सम्मानित करते हुए प्यार सा गले लगाया। साथ ही उन्होंने चिरंजीवी की खुलकर ताऱीफ भी की। एक्टर आमिर खान ने अपनी बात में कहा-यहां पर आकर इन्हें सम्मानित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं चिरंजीवी गारू के प्रशंसकों को देखकर खुश हूं और मुझ भी अपने बीच शामिल करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.... मैं भी इनका बहुत बड़ा फैन हूं।'
पूरी तरह से डांस में डूब जाते हैं चिरंजीवी
इतना ही नहीं एक्टर आमिर खान ने अपनी बात में कहा कि मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह ही देखता हूं और जब भी चिरंजीवी गारू का मेरे पास फोन आया है तो उन्होंने मुझे इस इवेंट में इनवाइट किया है। तब मैंने पहले ही उन्हें बोल दिया था आप तो सिर्फ ऑर्डर करो। कोई भी मांग नहीं है। चिरंजीवी गरू को यह सम्मान देकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है। अगर आप उनका कोई भी गाना देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वह डांस में डूब जाते हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.