Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दादीसा का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा हैं और इस सेलिब्रेशन में घमासान हो गया हैं. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचा रहा है. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपने देखा, अभिरा और अरमान को साथ देखकर रूही को मिर्ची लगती है. वहीं अरमान अभिरा से मना करता है कि वो अभीर के अफेयर की बात किसी को न बताए. इसी बीच कियारा की तबियत खराब हो जाती है. ऐसे में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक बड़ा भूचाल आने वाला है।
अरमान के साथ रूही करेगी डांस

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा कावेरी के जन्मदिन की तैयारी करेगी. अभिरा अकेले ही किचेन का सारा काम करने वाली है. कावेरी के जन्मदिन के मौके पर मनीष पोद्दार मेंशन पूरे परिवार के साथ जाएगा. यहां पर मनीष जमाने के सामने कावेरी को खूब ताने मारेगा. मनीष कहेगा कि कावेरी घर की सबसे छोटी बच्ची है. कावेरी के बर्थडे में रूही अरमान के साथ डांस करने की कोशिश करेगी. ऐसे में अभिरा रूही के साथ नाचना शुरू कर देगी. इन दोनों की हरकतें देखकर परिवार के लोग चौंक जाएंगे।
अरमान-कृष करेंगे अभीर की पिटाई

जैसा की आपको पता हैं की अफेयर चला रहा हैं अभीर और चारु का. पूरे घर को अभीर-चारु दे रहे हैं धोखा। कियारा की शादी में आई हैं मुसीबत, ये बात सबको अब पता चल जाएगी जिसके बाद आप देखेंगे जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा। कावेरी के जन्मदिन में कृष को पता चलेगा कि अभीर का किसी के साथ चक्कर चल रहा है. ये बात सुनकर कृष अभीर की पार्टी में ही पिटाई कर देगा. ऐसा होते ही अरमान का पारा चढ़ जाएगा। आप देखेंगे आगे की अरमान भी अभीर पर हाथ उठाएगा वो कहेगा की क्यों मेरी दो बहनों की ज़िन्दगी तूने बर्बाद करी. अरमान अभीर की पिटाई तो करेगा ही साथ में उसे खूब खरी-खोटी भी सुनाएगा। तभी बीच में आ जाएगी अभिरा जो अरमान को अपने भाई की पिटाई करने से रोकेगी और कहेगी की पहले बैठ कर बात कर लेते हैं इन दोनों की एक बार सुन लेते हैं तभी रूही करेगी आग में घी डालने का काम।
रूही करेगी आग में घी डालने का काम

रूही अरमान को अभिरा के खिलाफ भड़काएगी और अरमान गुस्से में अरमान अभिरा को सुना भी देगा जी हाँ अरमान इस पूरे झगड़े का जिम्मेदार अभिरा को बताएगा. अरमान कहेगा कि अभिरा की वजह से ये राज अब परिवार के सामने आ गया है. आप देखेंगे आगे की रूही बार-बार अरमान को भड़काती हैं अभिरा अरमान के गुस्से का सामना नहीं कर पाएगी. जल्द ही अरमान पूरे परिवार के सामने अभीर की अच्छे से क्लास लगाएगा. ऐसे में कावेरी की बर्थडे पार्टी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी. वेल रूही ने आग में अपनी रोटियां सेकनी शुरू कर दी हैं अब अभिरा क्या करती हैं ये देखना दिलचस्प होगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.